06 August Highlights: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना, SDRF, अग्निशमन विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे के कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस ने भटवारी, मनेरी, गंगोरी और उत्तरकाशी में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में आज भी कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर अमेरिका और रूस के बीच आज मॉस्को में बातचीत होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 24 घंटे के भीतर टैरिफ में और बढ़ोतरी करेंगे। संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन है। बिहार में SIR का विपक्षी सांसदों ने विरोध किया और संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2018 में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से ‘अपमानजनक टिप्पणी’ से संबंधित एक मामले में झारखंड के चाईबासा की एक एमपी-एमएलए अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी। झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें सीएम हेमंत सोरेन ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित तमाम लोग शामिल हुए।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद बुधवार को कहा कि यह “आर्थिक ब्लैकमेल” है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी “कमजोरी” भारतीय हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है। अनुचित व्यापार समझौते के लिए भारत को धमकाने का एक प्रयास है।” उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी न होने दें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास से जुड़ी परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि 882.87 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना के शिलान्यास समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि इस मौसम के औसत तापमान से 1.4 डिग्री कम है। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे एक्यूआई 91 दर्ज किया गया, जोकि संतोषजनक श्रेणी में आता है।
झारग्राम में रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह संविधान पर सीधा हमला है। किसी भी संबद्ध राजनीतिक दल के नेता ने चुनाव आयोग को इतनी चुनौती नहीं दी है। चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। ममता बनर्जी भ्रम पैदा कर रही हैं कि यह SIR नहीं बल्कि NRC है। SIR के बाद रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने वाले हैं, जैसा कि बिहार में हुआ था।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहती हैं, “राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर दिल्ली में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ है। इसके पीछे हमारी मंशा दिल्ली खादी बोर्ड का विकास करना है। हथकरघा के ज़रिए देश की संस्कृति और शिल्पकला निखरेगी और देश के हथकरघा को विश्व पटल पर जगह मिलेगी। हम फ़ैशन उद्योग के लोगों को खादी से जोड़ना चाहते हैं। उनके ज़रिए एक ब्रांड बनेगा और खादी की बिक्री बढ़ेगी।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “पौड़ी ज़िले के बुरांसी और बांकुरा गांवों में भारी बारिश से हुए नुकसान और कुछ लोगों के हताहत होने की दुखद खबर मिली है। सूचना मिलते ही, चौखरियाल, पाबौ और थलीसैंण, तीन दिशाओं से बचाव अभियान चलाकर गांवों तक पहुंचा गया और लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की गई। अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार करने और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।”
कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत एक समग्र दृष्टिकोण के साथ आकार ले रहा है, जहां प्रगति हर क्षेत्र तक पहुंच रही है। देश में 30,000 से अधिक पंचायत भवन बनाए गए हैं। गरीबों के लिए चार करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं। देश में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज भी बनाए गए हैं।”
कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम आधुनिक भारत के निर्माण से जुड़ी उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं। कर्तव्य पथ, नया संसद भवन, नया रक्षा भवन, भारत मंडपम, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, और अब कर्तव्य भवन – ये केवल सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं। यहां विकसित भारत की नीतियां बनेंगी, महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। आने वाले समय में यहीं से राष्ट्र की दिशा तय होगी।”
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात पर भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, “जब मैं अस्वस्थ थी, तो वह मुझे एम्स में देखने आई थीं। आज, वह ‘भगवा’ और ‘हिंदुत्व’ का सम्मान करने आई हैं। जब ‘भगवा’ को कैद किया गया था, तो उन्होंने इतनी तेज आवाज उठाई कि समाज सुन सके।”
दिल्ली विधानसभा परिसर में पिछली आप सरकार द्वारा खोले गए ब्रिटिशकालीन “फांसीघर” को सामान ढोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट बताये जाने के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “यह बेहद दुखद मामला है। आप ने हमारी भावनाओं से खेला है। आप हमारे शहीदों के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाती है। यह निंदनीय है..”
भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह से मुलाकात पर पूर्व मध्य प्रदेश सीएम उमा भारती ने कहा, “जब मैं उनसे जेल में मिली थी, तब भी वो बिल्कुल वैसी ही चमक रही थीं जैसी आज हैं… मैं उम्र में उनकी बड़ी बहन हूं, लेकिन उन्हें अपना मसीहा मानती हूं… ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द गढ़कर, इस शब्द को सत्यापित करने के लिए मालेगांव की घटना को अंजाम देकर और लोगों को फंसाने के लिए साध्वी प्रज्ञा को परेशान करके पूरे हिंदू समाज और देश को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश रची गई। इन साजिशकर्ताओं के नाम उजागर किए जाने चाहिए और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए झारग्राम में विरोध मार्च का नेतृत्व किया। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “अगर वास्तविक मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा दिया जाता है, तो मैं पूरी दुनिया में विरोध करूंगी। मालपुआ (भाजपा नेता अमित मालवीय) मेरी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भले ही आप मुझे गिरफ्तार करने या मुझे गोली मारने आएं, मैं बंगाली भाषा के अपमान के खिलाफ विरोध करती रहूंगी।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। निचले हर्षिल क्षेत्र में स्थित एक सैन्य शिविर कल बादल फटने और भूस्खलन की चपेट में आने के बाद, इन जवानों को धराली से निकटतम चिकित्सा सुविधा के लिए हवाई मार्ग से ले जाया जा रहा है। भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार हर्षिल क्षेत्र में स्थित एक शिविर से 8-10 सैन्य जवान लापता बताए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा पर जाएंगे, वहां पीएम SCO समिट में हिस्सा लेंगे। यह 2019 के बाद पीएम की पहली चीन यात्रा होगी। प्रधानमंत्री इस बीच जापान दौरे पर भी जाएंगे।
हर्षिल में अचानक आई बाढ़ के बाद भारतीय वायु सेना ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बरेली स्थित Mi-17 और ALH Mk-III हाई अलर्ट पर हैं और आगरा से An-32 और C-295 विमान प्रभावित क्षेत्रों में मिशन के लिए देहरादून पहुँच चुके हैं।
बिहार में SIR को लेकर सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग ने इन दस वर्षों के दौरान विपक्षी दलों के एक भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया… वे कभी स्वीकार नहीं करते कि चुनावों में गड़बड़ी होती है… सीएए और एसआईआर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और हम उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8 अगस्त को सुनवाई करेगा। देखते हैं क्या होता है… कल विपक्षी नेताओं की बैठक में मैं जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर अपने विचार रखूंगा। विपक्षी नेता हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वे इस मांग पर हमारा समर्थन करते रहेंगे।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित धराली में स्थानीय लोगों और अन्य लोगों से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज मैंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ मेरी मुलाकात में उन्होंने हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की।”
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम SIR पर चर्चा चाहते हैं। सभी लोग लगातार अध्यक्ष, चेयरमैन और सरकार से बहुत ही शांत तरीके से कह रहे हैं कि हमारे वोट चोरी न हों।”
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “जब बिहार एसआईआर, धराली में आपदा और सीआईएसएफ जवान का मुद्दा समेत इतने महत्वपूर्ण मुद्दे हैं तो यह स्पष्ट है कि सरकार का सदन चलाने का कोई इरादा नहीं है। सरकार जवाब नहीं देना चाहती।”
बिहार में SIR के बारे में जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “बिहार में जमीनी स्तर पर कोई समस्या नहीं है। जब विपक्ष के नेता (तेजस्वी यादव) के पास दो चुनावी पहचान पत्र हैं, तो पता नहीं उनके समर्थकों के पास कितने पहचान पत्र होंगे। यही वजह है कि SIR किया जा रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। इस नई बिल्डिंग में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय/विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय होंगे।
राज्य आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने पनवेल में गोवा से लाई जा रही 13 लाख रुपये की विदेशी शराब ज़ब्त की। यह शराब 8 अलग-अलग विदेशी ब्रांडों की थी, जिन्हें स्पेयर पार्ट्स की आड़ में तस्करी करके लाया जा रहा था। आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रसाद सुर्वे ने बताया कि इस मामले में राजस्थान निवासी उत्तम सेन और भायंदर निवासी रमेश पुरोहित को गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2018 में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से ‘अपमानजनक टिप्पणी’ से संबंधित एक मामले में झारखंड के चाईबासा की एक एमपी-एमएलए अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी।
बिहार SIR पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “यह SIR नहीं… यह गंभीर रूप से अलोकतांत्रिक है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “वह जितना ज़्यादा आवेगपूर्ण बयान देते हैं, हमें उन्हें उतना ही कम गंभीरता से लेना चाहिए। हमें अपनी बात पर अड़े रहना चाहिए और संयमित व शांतिपूर्ण बातचीत करनी चाहिए।”
मानहानि मामले में राहुल गांधी के चाईबासा कोर्ट में पेश होने पर राज्य की नेता दीपिका पांडे सिंह ने कहा, “राहुल गांधी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह हमेशा सच बोलते हैं और इसीलिए उन्हें कठघरे में खड़ा किया गया है।”
बिहार में SIR का विपक्षी सांसदों ने विरोध किया। संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, “हम संसद में इस पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन वे इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा नहीं हो सकती। हमें करनी ही होगी, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।”