आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज लाइव 31 अक्टूबर 2025 LIVE : बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया। एनडीए ने अपने इस घोषणापत्र में रोजगार, औद्योगिक निवेश, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के व्यापक विकास की श्रृंखला में 20 ठोस ‘संकल्पों’ की घोषणा की गई है।
एनडीए के इस घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने सिर्फ 26 सेकंड की प्रेस वार्ता में घोषणापत्र जारी किया। वे सवालों का सामना करने से डरते हैं। उन्होंने सवाल किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का घोषणापत्र क्यों नहीं घोषित किया; क्या वह ऐसा करने की स्थिति में नहीं थे।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में महिला कर्मियों ने नेतृत्व किया, जिसमें गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी सिमरन भारद्वाज ने परेड की कमान संभाली। हजारों प्रतिभागियों के साथ प्रधानमंत्री ने एकता की शपथ ली और कहा कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने सरदार पटेल की दूरदर्शिता और कठोर परिश्रम को भारत की एकता का आधार बताया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: विपक्ष पर भड़के सीएम योगी
बिहार के गड़हनी में एक चुनावी रैली के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये INDI गठबंधन जो आज कम्युनिस्ट, राजद या कांग्रेस के नाम पर आया है, ये इसलिए आया है जिससे वे गरीबों के राशन पर डकैती डाल सकें। पुराना अनुभव है कि पहले आरजेडी के समय में गरीबों को राशन नहीं मिलता था।गरीबों के राशन को तो उन्होंने खाया ही खाया, पशुओं का चारा भी वे खा गए। ये वही लोग हैं जिन्होंने नौकरी नहीं दी बल्कि नौकरी के नाम पर आपके पैरों के नीचे की जमीन को हड़पने का काम किया, ये वही लोग हैं जिन्होंने किसानों की जमीनों पर कब्जा करवाया।
कश्मीर: घाटी भर के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया
कश्मीर में अधिकारियों ने एक नवंबर से घाटी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। कश्मीर के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के भीतर स्थित स्कूलों के लिए संशोधित समय शनिवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा। आदेश में कहा गया है कि श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के बाहर स्थित स्कूलों के लिए सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
बुलंदशहर: व्यक्ति की हथौड़ा मारकर हत्या
बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र में आपसी कहा-सुनी के बाद एक व्यक्ति की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के मामा और मामी को हिरासत में ले लिया गया है।
कांग्रेस और राजद ने हमेशा हमारी विरासत का अनादर किया – योगी
बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने हमेशा हमारी विरासत का अनादर किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया क्योंकि उसने सरदार पटेल, आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया।
मेरी निजी राय है कि संघ पर पाबंदी लगनी चाहिए – खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए यही संगठन जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मेरा व्यक्तिगत विचार है कि (आरएसएस पर) प्रतिबंध लगाना चाहिए।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेलंगाना सरकार में मंत्री बने अजहर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे…पीएम मोदी बिहार और पटना से बहुत प्यार करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मेरे लोकसभा क्षेत्र का भी दौरा किया था…मैं जनता से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में आकर पीएम मोदी का स्वागत करें…”
एनडीए पर बरसे पीके
एनडीए के घोषणापत्र पर प्रशांत किशोर ने कहा, “पिछले 15-20 सालों में सत्ता में बैठे लोगों को बिहार की जनता ने कई मौके दिए हैं। वे अपने घोषणापत्रों और प्रस्तावों में क्या लिखते हैं, इसका कोई खास मतलब नहीं है, क्योंकि जनता देख रही है कि वे हर बार एक ही बात कहते हैं। और बिहार की मौजूदा स्थिति। इन तमाम संकल्पों, प्रतिज्ञाओं और घोषणापत्रों के बावजूद, यह देश का सबसे गरीब और सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है…”
एनडीए ने सिर्फ 26 सेकंड की प्रेस वार्ता में घोषणापत्र जारी किया – अशोक गहलोत
कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी और सहयोगी दलों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने सिर्फ 26 सेकंड की प्रेस वार्ता में घोषणापत्र जारी किया। वे सवालों का सामना करने से डरते हैं।
अखिलेश यादव ने समाजवादी नेता नरेंद्र देव को याद किया
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “आज हम नरेंद्र देव जी को याद कर रहे हैं। वे न केवल समाजवादी विचारों से, बल्कि बौद्ध शिक्षाओं और बौद्ध आंदोलन से भी प्रभावित थे। वे इस देश के समाजवादी आंदोलन के जनक हैं। आज हम सब मिलकर उन्हें याद करते हैं और संकल्प लेते हैं कि देश की समृद्धि और प्रगति का मार्ग समाजवादी आंदोलन से होकर जाता है। और ऐसे समय में जब अमीरी-गरीबी के बीच की खाई बढ़ती जा रही है, और समाज में ऐसी ताकतें हैं जो लगातार दूरियां पैदा कर रही हैं, आज हम सभी को आचार्य नरेंद्र देव जी को याद करना चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए…”
गोवा में 14वीं एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक एशियाई चैंपियनशिप का स्वागत
14वीं एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक एशियाई चैंपियनशिप 2025 पर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “14वीं एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक एशियाई चैंपियनशिप मापुसा में आयोजित की जा रही है। मैं इसका स्वागत करता हूं। विभिन्न एशियाई देश आज 14वीं एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक एशियाई चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। मैं सभी टीमों को बधाई देता हूं। 19 वर्षों में यह पहली बार है कि भारत में इस तरह का एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक आयोजन हो रहा है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 22 वर्षीय अपराधी की गोली मारकर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सात आपराधिक मामलों में शामिल 22 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 अक्टूबर की रात करीब 10.40 बजे हुई जब गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को इलाके में जामा मस्जिद के पास एक व्यक्ति गोली लगने से घायल पड़ा मिला। उसे तत्काल जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा देंगे – सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए के सत्ता में आने पर बिहार में ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
हर जिले में विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जाएंगी – बीजेपी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में राजग सत्ता में आया तो हर जिले में विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जाएंगी
सरदार पटेल ने कहा था – इतिहास लिखना नहीं, रचना है: पीएम मोदी
एकता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – सरदार पटेल का मानना था कि हमें इतिहास लिखने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि उसे रचना चाहिए, उन्होंने भारत का एकीकरण करके इतिहास रचा।
एनडीए के ‘संकल्प पत्र’ में कई बड़े वादे
केंद्रीय मंत्री-बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री-एचएएम (एस) संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री-एलजेपी (आरवी) प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने पटना में एनडीए का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता राहुल गांधी आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी वार सेक्रेटरी से की मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुआलालंपुर में अमेरिकी वार सेक्रेटरी पीट हेगसेथ के साथ मुलाकात और बैठक की।
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी खराब स्थिति में है। इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में सुबह धुंध छाई रही।
एपेक नेताओं ने आर्थिक शिखर सम्मेलन की शुरुआत की
एशियाई और प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के नेताओं ने आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और साझा चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को अपना वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू किया। इससे एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने व्यापार के मामले में बढ़ते तनाव को कम करने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई थी। इस वर्ष दक्षिण कोरियाई शहर ग्योंगजू में आयोजित दो दिवसीय एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन पर ट्रंप-शी बैठक का काफी प्रभाव पड़ा है।
अमेरिका: फ्लोरिडा में जेटब्लू विमान को आपात स्थिति में उतारा गया, यात्री अस्पताल में भर्ती
मेक्सिको से आ रही विमानन कंपनी ‘जेटब्लू’ की एक उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो जाने के कारण उसे फ्लोरिडा में आपात स्थिति में उतारना पड़ा और घायल हुए कई यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। कैनकन से न्यू जर्सी के नेवार्क जा रही उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि वह इसकी जांच कर रहा है।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा सभी से एक ‘‘मजबूत, सामंजस्यपूर्ण और उत्कृष्ट भारत’’ के निर्माण का संकल्प लेने को कहा। मुर्मू ने कहा कि सरदार पटेल एक महान देशभक्त, दूरदर्शी नेता और राष्ट्र निर्माता थे जिन्होंने अपने अटूट संकल्प, अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व से देश को एकीकृत करने का ऐतिहासिक कार्य पूरा किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। सरदार पटेल एक महान देशभक्त, दूरदर्शी नेता और राष्ट्र-निर्माता थे जिन्होंने अपने अटूट संकल्प, अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व से देश के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने चिराग पासवान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास में उनका कार्य सराहनीय है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह रामविलास पासवान जी के आदर्शों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।’’
