2 August Highlights: खबरों के लिहाज से आज अगस्त महीने का दूसरा दिन काफी अहम है। पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं, उनकी तरफ से 52 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। दूसरी तरफ बिहार में SIR प्रक्रिया की वजह से कई वोटरों का नाम लिस्ट से हट चुका है, इसे लेकर सियासत तेज है। जम्मू-कश्मीर में भी सेना का ऑपरेशन जारी है, एक और आतंकी को कुलगाम में ढेर कर दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय खबरों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे से हलचल तेज है। असल में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कह दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं लेगा। भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके अलावा रूस के पास दो अमेरिकी सबमरीन देखी गई हैं जिसके बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।

Live Updates

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

23:21 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस में आंतरिक आरक्षण पर क्या बोले कर्नाटक के गृहमंत्री

आंतरिक आरक्षण के कार्यान्वयन पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “राज्य में आंतरिक आरक्षण पर कई वर्षों से चर्चा चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जस्टिस नागमोहन दास आयोग का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े समुदायों को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से गठित नागमोहन दास आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।”

23:19 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:चुनाव आयोग ने जारी किया राहुल गांधी को लिखा पत्र

चुनाव आयोग ने सार्वजनिक तौर पर वो पत्र जारी किया है, जो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर आयोग की तरफ से राहुल गांधी को भेजा गया है। आयोग का कहना है कि राहुल गांधी ने अभी तक चुनाव आयोग के उस पत्र का जवाब नहीं दिया है।

19:22 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या बोले पूर्व सीजेआई?

समान नागरिक संहिता पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “संविधान समान नागरिक संहिता की वांछनीयता को व्यक्त करता है। मैंने कहा कि संविधान के जन्म और स्थापना के कम से कम 75 साल बाद हमारे लिए संविधान की इस महत्वाकांक्षा और लक्ष्य को साकार करना महत्वपूर्ण है लेकिन साथ ही, हमें अपने समाज और समुदाय के सभी वर्गों को विश्वास में लेना होगा कि यह वास्तव में एक ऐसे भविष्य के न्यायपूर्ण भारतीय समाज के हित में है जिसे हमें राष्ट्र में बनाने की आवश्यकता है।”

17:08 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अनुराग ठाकुर ने बोला राहुल गांधी पर हमला

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि कांग्रेस का एक और प्रोपेगैंडा चल रहा है। चुनाव हारने के बाद कभी EVM को दोष देते हैं, कभी चुनाव आयोग को, कभी नियमों पर सवाल उठाते हैं। जब आपके पास चुनाव के लिए कोई रणनीति नहीं होती, कोई मुद्दा नहीं होता, तब आप ऐसे सवाल उठाते हैं, और कांग्रेस जिन राज्यों में जीतती है। वहां कभी ऐसे सवाल नहीं उठाती। मुझे लगता है कि राहुल गांधी को इस बात पर विचार करना चाहिए कि 2014 और 2019 में देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष का नेता बनने लायक सीटें भी नहीं दीं, उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।

16:45 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केरल की दो ननों को मिली जेल से रिहाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में केरल की दो ननों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में एनआईए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है और आज दोनों को ही जेल से रिहा कर दिया गया है।

15:47 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी का चुनाव आयोर पर वार

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सबसे पहली बात तो EPIC नंबर बदलता नहीं, कैसे बदला, क्या बदला। अगर मेरा बदल सकता है तो कितने लोगों का EPIC नंबर बदला होगा

15:46 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सिरसा का बड़ा बयान

दिल्ली सरकार में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “मनोरमा कहानी घटकर रखी गई है और उनके द्वारा कहा गया कि स्वर्गीय अरुण जेटली जी किसान संघर्ष के दौरान उनके पास धमकाने के लिए गए और उन्होंने(राहुल गांधी) उनसे(अरुण जेटली) कहां कि क्या आप जानते हैं कि मैं किस मिट्टी का बना

13:57 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मेघवाल का विपक्ष से सवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा विपक्ष ने मांगी थी हमने स्वीकार की, दो दिन की चर्चा लोकसभा और दो दिन की चर्चा राज्यसभा में हुई… राज्यसभा में विपक्ष का रवैया बहुत ही नकारात्मक रहा जब उन्होंने यह मांग रखी कि हम गृह मंत्री के भाषण को नहीं सुनेंगे

13:56 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: रंजीत रंजन ने किया राहुल का बचाव

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “राहुल गांधी का भाषण सिर्फ बिहार के बारे में नहीं था, बल्कि पूरे देश और संविधान के बारे में था… SIR बिहार, बंगाल और असम में किया जाएगा और फिर पूरे देश में, यह लोकतंत्र पर हमला है

13:55 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजनाथ का राहुल पर तंज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की हेराफेरी के सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है… अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए

13:54 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शिवराज क्यों हुए खुश?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पटना में किसानों ने एक संकल्प लिया है कि हम अपने घर में जो उत्पाद बनते हैं, जिन्हें हमारे लोग बनाते हैं, उसी को खरीदेंगे।

13:54 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आज किसान उत्सव का दिन है और जैसा प्रधानमंत्री ने कहा कि मां भारती की संतान स्वदेशी के प्रति ‘वोकल फॉर लोकल’ से जुड़कर अब भारत की अर्थव्यवस्था को तो मजबूत करेंगे ही 21वीं सदी का विकसित भारत और विकसित बिहार बनाएंगे।

11:16 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पवन खेड़ा का सरकार पर वार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने के मामले पर कहा, “अब हमें हर चीज अमेरिका की अनुमित से करनी पड़ेगी यह जानकर दुख होता है। यह किस तरह की विदेश नीति है कि अब आप विदेशी ताकतों पर पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं।

11:14 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: छात्र ने की आत्महत्या

IIT बॉम्बे के एक 22 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है।

11:11 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीएम योगी ने क्या बोला?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री की आज काशी में उपस्थिति और उनका मार्गदर्शन, इस सावन के पावन मास में ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का एहसास किया है।

11:10 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी क्या बोले?

वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं हाल ही में चुनाव प्रणाली के बारे में बोल रहा था। मुझे हमेशा से संदेह था कि 2014 से ही कुछ गड़बड़ है… मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था।

11:09 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं, उनकी तरफ से कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है। पीएम थोड़ी देर में किसान निधि की किस्त भी जारी करेंगे।

10:06 (IST) 2 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी

पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं, उनकी तरफ से कई योजनाओं की सौगात दी जाएगी, किसानों को भी किसान निधि की किस्त मिलेगी।

22:52 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल में एसआईआर

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के एसआईआर की अटकलों पर, सीपीआई (एम) के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव, मोहम्मद सलीम ने कहा, “हम इसका विरोध करते हैं, सभी विपक्षी दल इसका विरोध करते हैं। बंगाल में, विशेष रूप से, हम सड़कों पर होंगे। हम ऐसा नहीं होने देंगे क्योंकि यह समाज को विभाजित करने की भाजपा और आरएसएस की चाल है और यह अलगाव की प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

22:17 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका-भारत नीति की समीक्षा करेगा

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा, “पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, ट्रंप के साथ बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में उल्लेख किया गया था कि अमेरिका भारत को F-35 और अंडरवाटर सिस्टम जारी करने की अपनी नीति की समीक्षा करेगा। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।”

21:31 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये। मुख्यमंत्री योगी सावन महीने में बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में तीसरी बार दर्शन के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी यहां पहुंचे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी हवाई अड्डे पर अगवानी करेंगे और इससे पहले कई कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

20:56 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: क्या बोले एक्सिओम मिशन 4 के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) के पायलट, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, मिशन के सफल समापन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से शामिल हुए। वे कहते हैं, “मैं भारत सरकार, इसरो, भारतीय वायु सेना और नासा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूँ… उनके अटूट समर्थन, समन्वय और मिशन में उनके विश्वास ने मुझे हमारे राष्ट्र के लिए अब जो संभव है, उसके संदेशवाहक के रूप में यहाँ उपस्थित होने में सक्षम बनाया। स्पेस इनोवेशन जैसे क्षेत्र में, दशकों के वैश्विक सहयोग में, इस मिशन में मेरे लिए सबसे ख़ास क्षण वह था जब मैं भारत के प्रधानमंत्री से बात कर रहा था और मेरे पीछे भारतीय ध्वज लहरा रहा था। वह क्षण इस संवाद में भारत के पुनः प्रवेश का प्रतीक था, एक दर्शक के रूप में नहीं, बल्कि एक समान भागीदार के रूप में। 41 वर्षों के बाद, एक भारतीय अंतरिक्ष में लौटा, लेकिन इस बार, यह एक अकेली छलांग नहीं थी; यह भारत की दूसरी कक्षा की शुरुआत थी, और इस बार, हम केवल उड़ान भरने के लिए नहीं, बल्कि नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं…”

20:20 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे और यहां 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शुक्रवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

19:30 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए असम जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मशहूर गायक भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को असम आएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) पहुंचेंगे और 4,200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित बायो-एथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दरांग जिले के मंगलदोई जाएंगे, जहां वह गुवाहाटी-रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे। वह मंगलदोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। शर्मा ने बताया कि शाम को वह गुवाहाटी पहुंचेंगे और असम के सांस्कृतिक पुरोधा भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।

18:36 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला सेक्शन पर शाम 4.20 बजे 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मरम्मत का काम जारी है। कानपुर के रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं।

18:12 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित होते- रणधीर जायसवाल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित होते हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और समय-परीक्षित साझेदारी है।”

17:29 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पुणे के हालात पर क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

पुणे के हालात पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे अभी मामले की जानकारी मिली है। इसके अनुसार, बाहर से आए किसी व्यक्ति ने आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया था, जिससे तनाव फैल गया। लोग सड़कों पर उतर आए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। अब स्थिति नियंत्रण में है। दोनों समुदायों के लोग साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं और तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं।”

16:37 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पुणे के एक गांव में सांप्रदायिक तनाव

महाराष्ट्र के पुणे में सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आयी है। पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस का कहना है कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना हुई थी इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी। ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस इलाके में मौजूद है।

16:12 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी द्वारा लगाए ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोप निराधार- चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोप निराधार हैं और इन ‘‘गैर-ज़िम्मेदाराना’’ टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता के आरोप पर आयोग ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग रोज़ाना लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नज़रअंदाज़ करता है और रोज़ाना दी जा रही धमकियों के बावजूद, सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-ज़िम्मेदाराना बयानों को नज़रअंदाज़ करने और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से काम करने का अनुरोध करता है।’’

15:33 (IST) 1 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE इंदौर में ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ के प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त कदम उठाते हुए एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया। यह प्रतिबंधात्मक आदेश शुक्रवार से ही लागू हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया जिले के अरंडिया बाईपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर उन दोपहिया वाहन चालकों को भी पेट्रोल दिया जा रहा था जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखे थे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप परिसर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता से संबंधित कोई सूचना-पट्ट भी नहीं लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन के प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।