2 August Highlights: खबरों के लिहाज से आज अगस्त महीने का दूसरा दिन काफी अहम है। पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं, उनकी तरफ से 52 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। दूसरी तरफ बिहार में SIR प्रक्रिया की वजह से कई वोटरों का नाम लिस्ट से हट चुका है, इसे लेकर सियासत तेज है। जम्मू-कश्मीर में भी सेना का ऑपरेशन जारी है, एक और आतंकी को कुलगाम में ढेर कर दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे से हलचल तेज है। असल में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कह दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं लेगा। भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके अलावा रूस के पास दो अमेरिकी सबमरीन देखी गई हैं जिसके बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की सारी हताशा इस बात से उपजी है कि उन्हें वोट नहीं मिलते। तो हम इसमें क्या कर सकते हैं? उन्होंने तीसरी बार देश खोया, महाराष्ट्र खोया, हरियाणा खोया, दिल्ली खोया और अब वे बिहार और बंगाल भी हारेंगे, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं? जब वे जीते थे, तब क्या चुनाव आयोग ठीक था? राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को पहले अपने गिरेबान में झाँककर देखना चाहिए कि जनता उन्हें वोट क्यों नहीं दे रही है। SIR मुद्दे की बात करें तो बिहार में 99.9% लोगों ने फॉर्म भरे हैं। कानून में साफ़ लिखा है कि सिर्फ़ उस इलाके के असली मतदाता ही वोट दे सकते हैं तो अगर ये कार्रवाई हो रही है, तो उन्हें इससे परेशानी क्यों हो रही है? क्या वे ऐसे फ़र्ज़ी वोटरों के दम पर जीतना चाहते हैं? कम से कम एक बार तो राहुल गांधी को खुलकर बोलना चाहिए।
संसद में SIR पर बहस की विपक्ष की मांग पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार नियमों के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। SIR पर चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि यह एक संवैधानिक संस्था द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया है और यह पहली बार नहीं हो रहा है।
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि मामले की पूरी सच्चाई आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करना था। कांग्रेस ने मोहन भागवत को इस मामले में लाने की साजिश रची है। कल, अदालत ने साजिश का पर्दाफाश किया। पूरी योजना आरएसएस, हिंदू धर्म और हिंदू समाज को बदनाम करने की थी। लोगों को पी. चिदंबरम से पूछना चाहिए कि वह हिंदू समाज को आतंक के साथ फंसाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं।”
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान अपने भाषण में पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने अमेरिका जाकर उनकी जासूसी एजेंसियों से कहा कि भगवा आतंकवाद भारत के लिए सिमी से भी बड़ा खतरा है। आप जानते हैं कि वह वरिष्ठ नेता कौन हैं, जिन्होंने अमेरिकी राजदूत से कहा कि हिंदू आतंकवाद भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह वोट बैंक की राजनीति के लिए गांधी परिवार का एजेंडा था।”
बिहार वोटर लिस्ट पुनर्रीक्षण को लेकर आज पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया है, जिसकी कॉपी सभी राजनीतिक पार्टियों को भी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस ड्राफ्ट को चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मरी अर्थव्यवस्था’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पर नज़र रखने वाला कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि वह हर किसी के बारे में उलटी टिप्पणी करते हैं। उन्होंने एक और टिप्पणी की है। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सभी टिप्पणियों के बाद भी वह बातचीत करते हैं और समझौते पर पहुंचते हैं। वह एक दिखावा करने वाले व्यक्ति हैं। वह अपरंपरागत और अपरंपरागत हैं। शांत और संयमित बातचीत से परिणाम मिलेंगे। हम दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और हमें एक-दूसरे की ज़रूरत है। उनका जीवन सीमित है। वह 20 जनवरी 2029 के बाद राष्ट्रपति नहीं रहेंगे, लेकिन इन दोनों देशों के बीच संबंध आने वाली सदियों तक कायम रहेंगे।
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने पर CPI(ML)(L) सांसद राजा राम सिंह ने कहा कि भारत सरकार लगातार ट्रंप सरकार के आगे झुक रही है। यह बेहद शर्मनाक है और भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाता है। पुराने ज़माने में भी RSS के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े होते थे। वे आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे भारतीयों के खिलाफ खड़े होते थे और यह आज भी दिखाई देता है।
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि अमेरिका ने हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी उनकी ट्रंप तारीफ़ कर रहे हैं लेकिन वह टैरिफ लगा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री टैरिफ और युद्धविराम पर चुप क्यों हैं, राहुल गांधी सही कह रहे हैं कि नोटबंदी और कोविड के बाद अर्थव्यवस्था मर चुकी है।
ईडी ने नई दिल्ली के खानपुर इलाके में स्थित तीन परिसरों में तलाशी और ज़ब्ती की कार्रवाई की है। 31 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे तलाशी शुरू हुई और अभी भी जारी है। प्राथमिक जांच से संकेत मिलता है कि कॉल सेंटर का संचालन ऐसे लोग कर रहे हैं जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जैसे मूल सॉफ़्टवेयर के नाम पर नकली या पायरेटेड सॉफ़्टवेयर बेचकर अमेरिका में रहने वाले विदेशी नागरिकों को गुमराह करते हैं।
BJP विधायक सतीश उपाध्याय कहते हैं कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ली थी, तब उन्होंने देशवासियों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया था। देश स्वच्छ रहेगा, तभी स्वस्थ रहेगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 अगस्त से 30 अगस्त तक दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि हम दिल्ली के हर कोने को साफ़ करेंगे, दिल्ली को साफ़ सुथरा बनाएंगे और यहाँ की हवा को शुद्ध बनाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम 2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ ही मौजूद रहेंगे।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। नए फैसले के तहत अब शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और नाइट वॉचमैन का मानदेय दोगुना किया गया है।
बिजनेसमैन अनिल अंबानी को ED ने समन जारी किया है। 5 अगस्त को उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। 24 जुलाई को ईडी ने अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की थी। अब इसी के बाद उनको समन भेजा है।
