जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह बात केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार (4 अक्टूबर) को बताई गई। साथ ही साथ बताया गया है कि जो लोग सब्सिडी का आगे फायदा उठाते रहना चाहते हैं उन्हें 30 नवंबर तक आधार कार्ड बनवा लेना होगा। इस वक्त सरकार प्रत्येक परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर देती है। सब्सिडी में मिलने वाला पैसा सीधा उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में चला जाता है।
Government makes #Aadhaar mandatory for availing #LPG subsidy; gives time till Nov 30 to get #Aadhaar to get benefit.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2016
