राजस्‍थान सरकार ने नीलगाय की जनसंख्‍या पर लगाम लगाने के लिए नई पहल की है। इसके तहत नीलगाय को बधिया करने के लिए एक ‘खेल’ लॉन्‍च किया जाएगा। खेल में हाथ आजमाने वालों को नीलगाय पर निशाना साध कर एक बरछा फेंकना होगा। इस बरछे के जरिए उसके शरीर में वैक्‍सीन इंजेक्‍ट किया जाएगा, ताकि नीलगाय बच्‍चे पैदा करने लायक नहीं रह सके। बता दें कि राज्‍य में नीलगाय की संख्‍या 55 हजार से भी ज्‍यादा है।

वन विभाग के एक बड़े अफसर ने बताया, ‘ये शर्मीले जानवर होते हैं। आदमी देखते ही 50 मीटर दूर तक भाग जाते हैं। ऐसे में इन्‍हें रेंज में लेकर सही जगह पर निशाना साधना मुश्किल होता है।

नीलगाय की संख्‍या भी बढ़ती जा रही है। इसलिए 17 अक्‍तूबर को राज्‍य वन्‍यजीव बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि नीलगाय के बंध्‍याकरण को स्‍पोर्ट के रूप में प्रोमोट कर इसमें आम लोगों की मदद ली जाए।’