कांग्रेस शासित कर्नाटक के मैसूर में सोमवार (14  मार्च) को भी स्थिति तनावपूर्ण है। सोमवार को भाजपा ने शहर में बंद बुलाया है। शहर में रविवार को एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्‍या के बाद से तनाव है। रविवार को विपक्षी भाजपा और विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर हत्‍यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी। रविवार को कुछ लोगों ने चाय दुकान पर खड़े बी. राजू की हत्‍या कर दी थी। इसके बाद पूरे मैसूर में निषेधाज्ञा लगा दी गई थी।

सोमवार को सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा छाया रहा और लोगों ने हिंदुओं पर जुल्‍म के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से दखल दिए जाने की मांग करते हुए ट्वीट किए और #PMSaveHindus को ट्रेंड करा दिया। लोगों ने बताया कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में पांच महीने में तीन हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्‍या कर दी गई है, इसलिए प्रधानमंत्री का दखल जरूरी हो गया है।

#PMSaveHindus के साथ हुए ट्वीट्स देखें