7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए छुट्टी लेने के कई मानकों में बदलाव किया है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को छुट्टी मिलने के मौकों में बढ़ोतरी हो जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से ये बदलाव सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर किए गए हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एनबीटी की खबर के अनुसार नए बदलाव के बाद इसके तहत कर्मचारी के किसी तरह घायल हो जाने की अवस्था में, चोट लगने या दूसरे अस्थायी घाव या शारीरिक कष्ट की हालत में सभी कर्मचारियों को खास छुट्टी मिलेगी।

Sarkari Naukri – Result 2019 LIVE Updates: Check Here

इससे पहले इस प्रकार की छुट्टी की सुविधा सिर्फ शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को ही मिलती थी। नए नियम के अनुसार यदि कोई भी कर्मचारी किसी चोट या शरीर के अंग में आई परेशानी की वजह से अस्पताल में एडमिट होता है। इसके बाद वह जब तक वहां एडमिट रहेगा, तब तक इस खास छुट्टी का लाभ उठा सकता है। इस छुट्टी के दौरान उसके वेतन में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी।

रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 224 ट्रेन, कई का रूट और टाइम भी बदला

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कर्मचारी को अगले 6 महीने तक पूरा वेतन और भत्ता मिलेगा। इसके बाद अगले 6 माह तक आधा वेतन दिया जाएगा। इस दौरान अन्य छुट्टियां में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। इस मामले में केंद्रीय सैन्य पुलिस बल के कर्मचारियों को 24 माह तक पूरा वेतन मिलेगा। सरकार ने बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी (CCL or Child Care Leave) लेकर भी बड़ा बदलाव किया है।

सरकार ने इस छुट्टी का दायरा बढ़ा दिया है। अभी तक यह छुट्टी सिर्फ महिलाओं को ही मिलती थी। 7वें वेतन आयोग की अहम सिफारिश में पुरुषों को भी शामिल करने की बात कही गई। बच्चों की देखभाल के लिए मिलने वाले अवकाश के तहत 18 साल से छोटे बच्चे को पालने के लिए 2 साल तक की छुट्टी मिलती है। इस दौरान वेतन भी मिलता है। यह अवकाश अलग-अलग अवधि में लिया जा सकता है।

सरकार के अनुसार कई ऐसे पुरुष कर्मचारी हैं, जो अकेले अपने बच्चों को पालते हैं। इसलिए ऐसे सिंगल मेल पैरंट को भी इस अवकाश का लाभ मिलना चाहिए। इस छुट्टी के तहत पहले साल अवकाश लेने पर 100 फीसदी वेतन और दूसरे साल छुट्टी के दौरान 80 फीसदी वेतन मिलता है।