7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today, 7th Pay Commission News in Hindi: डाक विभाग (Department of Posts) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल केन्द्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत डाक विभाग के रेलवे लाइंस के RMS सेक्शन के कर्मचारियों का आउटस्टेशन अलाउंस बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले जुलाई 2017 में सरकार ने इस भत्ते को बंद कर दिया था, लेकिन कर्मचारी इसे फिर से लागू करने की मांग कर रहे थे।
कर्मचारियों की मांग के बाद वित्त मंत्रालय ने आउटस्टेशन अलाउंस को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यह भत्ता 6 घंटे से ज्यादा की ड्यूटी पर मिलेगा। इसका मतलब ये है कि 6 घंटे के बाद ड्यूटी करने पर पद के हिसाब से 62 रुपए से लेकर 71 रुपए प्रति 6 घंटे के हिसाब से मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह एरियर कर्मचारियों को तभी से मिलेगा, जब से यह बंद किया गया था, यानि कि जुलाई 2017 से। जी बिजनेस की खबर के अनुसार, कर्मचारियों को ढाई साल का एरियर मिलेगा।
पदाधिकारियों का कहना है कि अगर कोई कर्मचारी महीने में 25 दिन 12 घंटे ड्यूटी करता है तो उसे आउटस्टेशन अलाउंस के तहत सैलरी में डेढ़ हजार रुपए बढ़कर मिलेंगे।
यह भत्ता ग्रेड के अनुसार मिलेगा, यानि कि एमटीएस को 62 रुपए प्रति 6 घंटे और एलएसजी सॉर्टिंग असिस्टेंट को 71 रुपए प्रति 6 घंटे की दर से मिलेगा।
बता दें कि आरएमएस सेवा रेलवे की डाक सेवा है। यदि किसी व्यक्ति को अर्जेंट डाक भिजवानी है और पोस्ट ऑफिस बंद है तो उसे आरएमएस सेवा से भेज सकते हैं। हर रेलवे स्टेशन पर आरएमएस सेवा होती है। इसमें रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग आदि सेवाएं शामिल होती हैं।