लगातार हो रही बारिश से हाल में आई बाढ़ से अरुणाचल प्रदेश के दो गांवों के 73 मकान बह गए हैं, जिसके कारण कम से कम 103 परिवार प्रभावित हुए हैं।
पगलम सर्कल के अधिकारी टैटलिंग पर्टिन ने एक रिपोर्ट में आज बताया कि लोवर दिबांग वैली जिले के दो गांवों के मकान बह गए हैं, जबकि अनपुम गांव स्थित एक लिफ्ट वाटर टैंक और लोकलुंग गांव में खेतों को जोड़ने वाला एक ‘हैंगिंग ब्रिज’ भी क्षतिग्रस्त हुआ हैं।
पर्टिन ने कहा, ‘‘बाढ़ पीड़ितों के लिए अनपुम स्कूल के मैदान में एक राहत शिविर लगाया जा रहा है। यद्यपि जल स्तर कम हो गया है, लेकिन कटाव अब भी जारी है। बाढ़ के पानी से बह जाने के डर से कई ग्रामीण अपने आशियानों को तोड़ रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने एडीसी जिला मुख्यालय दम्बुक के लिए 94 बोरे चावल और आवश्यक दवाइयों भेजी हैं।