नरेंद्र मोदी को 70 प्रतिशत भारतीय 2019 में फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। एक ऑनलाइन पोल में यह जानकारी निकलकर आर्इ। इस सर्वे के अनुसार महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में कम रहा। पोल के अनुसार 64 प्रतिशत महिलाएं मोदी को फिर से पीएम पद पर देखना चाहती हैं। यह सर्वे न्यूज एप इनशॉर्ट्स ने कराया है। इसमें 63141 लोगों ने सवाल का जवाब दिया। इसमें 70 प्रतिशत ने हां, 17 प्रतिशत ने नहीं और 13 प्रतिशत ने पता नहीं कहा।
यह सर्वे 25 जुलाई से 7 अगस्त के बीच कराया गया। इस सर्वे में शामिल होने वाले 80 प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम उम्र के लोग थे। सर्वे में 57 प्रतिशत लोगों ने कुछ राज्यों में शराबबंदी पर सहमति जाहिर की। वहीं छात्र राजनीति पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर 61 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया। 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि छात्र राजनीति बंद नहीं होनी चाहिए। दो सालों में दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के सवाल पर 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं 33 प्रतिशत ने कहा कि अत्याचार हो रहे हैं।
इधर, कश्मीर मामले को लेकर भी सवाल किया गया। इसमें पूछा गया था कि सरकार जिस तरह से इस समस्या को हैंडल कर रही है क्या वह तरीका सही है। इस पर 49 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई। वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने इससे असहमति जताई।