छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में पांच जवान घायल हो गए हैं। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में डीआरजी के तीन और एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।

काबरा ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान घायल हो गए। बाद में पुलिस दल ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया है और घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।