पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बम धमाके से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है जबिक 3 लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका रविवार रात 11.30बजे के आस-पास हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए लोग टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा के पांचवे चरण में 78.25 फीसदी मतदान हुआ था। लेकिन मतदान के दौरान हुई दंगे और मतदान को प्रभावित करने की घटनाओं में शाम तक पुलिस ने 186 लोगों को गिरफ्तार किया था। चुनाव के नतीजे 19 मई को आएंगे।
#Flash 4 people killed & 3 injured in a crude bomb blast in Jainpur village of Malda district (West Bengal).
— ANI (@ANI_news) May 2, 2016
4 people killed & 3 injured in a crude bomb blast in West Bengal’s Malda last night (Visuals from hospital) pic.twitter.com/9uJtqmGCU3
— ANI (@ANI_news) May 2, 2016