भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) कार्यक्रम निष्पादन मॉडल (Programme Execution Model) को मंजूरी दे दी है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) उद्योग भागीदारी के माध्यम से कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए तैयार है। यह AMCA प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए स्वदेशी विशेषज्ञता, क्षमता और क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर होगा। यह जानकारी रक्षा मंत्री के कार्यालय की तरफ से दी गई।
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे का दूसरा दिन: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में रोड शो किया। यहां उन्होंने महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उन्होंने 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज वह चौथे स्थान पर है। जब भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा तो हम खुश हुए क्योंकि ब्रिटेन ने हम पर शासन किया था। अब दबाव है कि हम कब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar LIVE: यहां पढ़िए देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें...
नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बोलीं- सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायर की
Amritsar Blast: विस्फोटक उठाते समय हुआ ब्लास्ट, आतंकी के दोनों हाथ उड़े, अमृतसर धमाके पर पुलिस ने क्या कहा?
देश का कोयला आयात वित्त वर्ष 2024-25 में 7.9 प्रतिशत घटकर 24.36 करोड़ टन रह गया, जिससे लगभग 7.93 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत हुई। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कोयला आयात 26.45 करोड़ टन रहा था।
पिछले वित्त वर्ष में कोयला आयात में कमी आने से लगभग 7.93 अरब डॉलर (60,681.67 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है। हालांकि, कोयला-आधारित बिजली उत्पादन 2024-25 के दौरान 3.04 प्रतिशत बढ़ गया लेकिन ताप-विद्युत बिजली संयंत्र द्वारा मिश्रण के लिए कोयला आयात में 41.4 प्रतिशत की बड़ी कमी दर्ज की गई।
आकाश यादव ने कहा कि हमारी एक छोटी बहन है और जो भी हुआ, बस उन सारी चीजों को देखते हुए हम यही कहेंगे कि प्राइवेसी होनी चाहिए, एक लड़का और लड़की का मामला है।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। ...पूरी जानकारी
Ghaziabad News: गाजियाबाद में नोएडा पुलिस की टीम पर हुए हमले को लेकर पुलिस कर्मियों ने विस्तार से जानकारी दी है। वहीं पुलिस ने भी ऐलान किया है कि वे अपने मृत साथी के परिजनों की आर्थिक मदद करेंगे। ...और पढ़ें
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ‘जम्मू फ्रंटियर’ के महानिरीक्षक (आईजी) शशांक आनंद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है और सीमा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी चौकसी में कोई कमी नहीं आने दी है। उन्होंने सीमा रेखा से घुसपैठ की कोशिशों की आशंका जताते हुए कहा कि बीएसएफ ‘हाई अलर्ट’ पर है।
'वह कोई क्रिमिनल नहीं', छात्रा की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई कड़ी फटकार; ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है मामला
लालू यादव के घर आईं खुशियां, तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, शेयर की बेटे की तस्वीर
जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंदानी के पास भीषण भूस्खलन होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए। किश्तवाड़ जिले के फागुमार के निकट सोमवार को शाम चार बजे राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसियों द्वारा सड़क साफ करने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है तथा राजमार्ग को यथाशीघ्र यातायात योग्य बनाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्निर्माण कार्य मंगलवार रात तक पूरा होने की संभावना है। यात्रियों को फिलहाल राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।
'…हमारी पार्टी की हालत खराब हो जाएगी'; जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया BJP का सीक्रेट
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा बानी क्षेत्र के लोवांग और सरथल के ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह से ही संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस खतरे को समाप्त करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
यूपी में एक्सप्रेस वे का विकास तेजी से हो रहा है। वर्तमान समय में 6 एक्सप्रेस वे संचालित हो रही हैं और 6 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। इसके साथ ही सरकार ने 9 और नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी कर ली है। ...और पढ़ें
एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने केंद्र की विभिन्न सरकारों द्वारा लिए गए कई निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और तेदेपा कल्याण, सुधार एवं विकास के संबंध में कीर्तिमान स्थापित करने वाली पार्टी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के सम्मेलन ‘टीडीपी महानाडु’ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 43 साल में तेदेपा ने कई चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि इस क्रम में कई लोगों ने कहा कि पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन इसका झंडा हमेशा बुलंद रहा है।
भारत को कैसे बनाएंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? पीएम मोदी ने बताया पूरा प्लान
Corona New Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 दोनों को 'मॉनीटरिंग के तहत वेरिएंट' के तौर पर रखा है। इसका आसान शब्दों में मतलब है कि इस वक्त इन दोनों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और वे अभी तक ज्यादा परेशानी के कारण नहीं बने हैं। ...पूरी जानकारी
अमृतसर में मजीठा रोड के पास मंगलवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। विस्फोट में मारे गए व्यक्ति के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का संदेह है। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने कहा कि व्यक्ति कुछ विस्फोटक सामग्री निकाल रहा था, तभी संभवतः लापरवाही के कारण यह विस्फोट हो गया। एसएसपी ने बताया कि यह व्यक्ति शायद किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा था। उन्होंने बताया, ‘‘वह व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेने के लिए यहां आया था।’’
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में कहा - जब मैंने 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज वह चौथे स्थान पर है
जब भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा तो हम खुश हुए क्योंकि ब्रिटेन ने हम पर शासन किया था; अब दबाव है कि हम कब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर साझा की। यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!’’
BSF के आईजी जम्मू शशांक आनंद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF की महिला कर्मियों ने अग्रिम ड्यूटी चौकियों पर लड़ाई लड़ी। ...पूरी जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, हमारे भारतीय सशस्त्र बलों-हमारे बहादुरों-ने उन्हें इस तरह से हराया कि वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
यह महसूस करते हुए कि वे भारत के खिलाफ प्रत्यक्ष युद्ध कभी नहीं जीत सकते, उन्होंने छद्म युद्ध का सहारा लिया, इसके बजाय आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ।
मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया।
अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये सिलसिला (आतंकी घटनाओं का) देखने को नहीं मिलता।
Congress - Samajwadi Alliance: गठबंधन के फॉर्मूले के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा, "फॉर्मूला तो पार्टी तय करेगी कि क्या फॉर्मूला होगा लेकिन जो फॉर्मूला लोकसभा चुनाव में था वो फॉर्मूला नहीं होगा... गठबंधन का फैसला पार्टी करेगी, हम अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं।" ...अधिक जानकारी
पहली बार ऑपरेशन सिंदूर की ऑपरेशनल प्लानिंग के हिस्से के रूप में ‘रेड टीमिंग (Red Teaming) के कॉनसेप्ट को अपनाया गया।
इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार, यह पहली बार है जब भारतीय सेना ने किसी वास्तविक ऑपरेशन में इस कॉनसेप्ट की टेस्टिंग की है। रेड टीमिंग में ऑपरेशनल प्लानिंग में विरोधी की मानसिकता, रणनीति और प्रतिक्रिया पैटर्न से परिचित विशेषज्ञों के एक छोटे समूह को शामिल करना है।इस प्लानिंग ऑपरेशन में शामिल रेड टीम में देश भर के विभिन्न कमांडों और पोस्टिंगों से लिए गए पांच वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। ...अधिक जानकारी
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि याची यह साफ नहीं कर पाया कि रामायण व वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या द्वारा जारी निर्देश उसके पास कैसे पहुंचे। कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की याचिकाएं प्रशासनिक कामों में बाधा डालने की कोशिश के तौर पर देखी जा सकती है। ...अधिक जानकारी
सपा और राजद कांग्रेस की देशी और चीन-पाकिस्तान विदेशी बैसाखी केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ, 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा और राजद कांग्रेस की देशी और चीन तथा पाकिस्तान विदेशी बैसाखी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री मौर्य ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “कांग्रेस की फ़ितरत बन चुकी है बैसाखी। इनके सहारे ही वह अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद कर रही है।” मौर्य ने इसी पोस्ट में दावा किया “यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं कि सपा (समाजवादी पार्टी) और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) उसकी देशी बैसाखी हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन और पाकिस्तान उसकी विदेशी बैसाखी हैं।”
बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड कहते हैं, "8 मई 2025 को हमारी निगरानी ने सीमा की ओर आ रहे 40-50 लोगों की हरकतों का पता लगाया। हमने एहतियातन हमला किया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ की सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका हमने मुंहतोड़ जवाब दिया। इनपुट्स से पता चलता है कि हमारे हमले में कई आतंकवादी, उनके समर्थक, रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं।"
आईजी जम्मू शशांक आनंद कहते हैं, "9 मई को अखनूर के पास के इलाकों में पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की। 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर की सीमा पर भारी गोलीबारी की। बीएसएफ ने योजनाबद्ध तरीके से पाकिस्तान के लूनी आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया।"
पंचकूला में एक परिवार के सात लोगों की डेड बॉडी एक कार में मिली है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया - हमें कल रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक कार में कुछ शव मिले हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। कार में प्रवीण नाम का एक व्यक्ति और उसका परिवार था। एक व्यक्ति जीवित था और बाकी सभी मृत थे। जांच जारी है...
कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘‘पाकिस्तानी’’ टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी। रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में रोड शो कर रहे हैं। पीएम के स्वागत में गांधीनगर में हजारों लोग की भीड़ उमड़ी हुई है। पीएम के साथ वाहन पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गांधी नगर में रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। यह उनके दौरे का अंतिम दिन है, गांधी में उनका यह रोड शो दो दिनों में चौथा रोड शो है।