प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारत के पहले 9,000 हॉर्स पावर वाले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं वह एक रोड शो व कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दाहोद, भुज, वडोदरा और गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शाह सोमवार को जामथा में नागपुर कैंसर संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर चिंचोली गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक यूनिवर्सिटी के सब सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इस बयान में कहा गया, ‘इसके बाद वह नांदेड़ जाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह देर रात मुंबई के लिए रवाना होंगे। 27 मई को वह मुंबई में श्री नारायण मंदिर माधवबाग और सर कावसजी जहांगीर हॉल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।’

औवेसी ने बहरीन में क्या कहा- मनामा, बहरीन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक हमलावर है, पीड़ित नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘आज की बैठक में हमने भारत का पक्ष रखा। हमने उन्हें बताया कि कई सालों से पाकिस्तान द्वारा सहायता प्राप्त और प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। हमने उन्हें सारा डेटा दिया। चाहे वह मुंबई धमाका हो, ट्रेन धमाका हो, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सामने आत्मघाती हमला हो, पुलवामा हो, पठानकोट हमला हो। हमने दिसंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आपको TRF पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, यह भारत में कुछ गलत कर सकता है। हमने 15 अप्रैल को असीम मुनीर के भाषण के बारे में भी बात की, उन्होंने कश्मीर के बारे में क्या कहा। पाकिस्तान की संलिप्तता इस बात से भी साबित होती है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद TRF संगठन ने दो बार इसे स्वीकार किया। भारत सरकार, हमारे साइबर विशेषज्ञों ने पाया कि उन्होंने इसे पाकिस्तानी सैन्य छावनी के पास से इंटरनेट पर अपलोड किया था।’

Live Updates

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

08:57 (IST) 26 May 2025
गोरखपुर की सबसे उम्रदराज बाघिन मैलानी की हालत नाज़ुक

प्रशासन ने 27 मई तक चिड़ियाघर को बंद कर दिया है, और संभावना है कि अगले दो हफ्ते तक यह बंद रह सकता है। …अधिक जानकारी

08:47 (IST) 26 May 2025

‘क्रेजी हो गए हैं पुतिन…’, यूक्रेन पर रूसी एयरस्ट्राइक से भड़के ट्रंप बोले – यह जेलेंस्की, व्लादिमीर और बाइडेन का युद्ध

Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे रिलेशन रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है। वह बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं! वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं। बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं।’ …पूरी जानकारी
08:23 (IST) 26 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar LIVE: वडोदरा एयरपोर्ट सजाया गया

वडोदरा एयरपोर्ट को पीएम मोदी के स्वागत के लिए सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

08:04 (IST) 26 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar LIVE: रविशंकर प्रसाद प्रतिनिधिमंडल फ्रांस के पेरिस पहुंचा

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल छह देशों के अपने मिशन के पहले पड़ाव पर पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत के शून्य-सहिष्णुता के रुख को दोहराएगा।

08:02 (IST) 26 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar LIVE: शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलीगेशन गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुआ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बर्बिस के एल्बियन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुआ।