प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारत के पहले 9,000 हॉर्स पावर वाले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं वह एक रोड शो व कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दाहोद, भुज, वडोदरा और गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शाह सोमवार को जामथा में नागपुर कैंसर संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर चिंचोली गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक यूनिवर्सिटी के सब सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इस बयान में कहा गया, ‘इसके बाद वह नांदेड़ जाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह देर रात मुंबई के लिए रवाना होंगे। 27 मई को वह मुंबई में श्री नारायण मंदिर माधवबाग और सर कावसजी जहांगीर हॉल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।’

औवेसी ने बहरीन में क्या कहा- मनामा, बहरीन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक हमलावर है, पीड़ित नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘आज की बैठक में हमने भारत का पक्ष रखा। हमने उन्हें बताया कि कई सालों से पाकिस्तान द्वारा सहायता प्राप्त और प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। हमने उन्हें सारा डेटा दिया। चाहे वह मुंबई धमाका हो, ट्रेन धमाका हो, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सामने आत्मघाती हमला हो, पुलवामा हो, पठानकोट हमला हो। हमने दिसंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आपको TRF पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, यह भारत में कुछ गलत कर सकता है। हमने 15 अप्रैल को असीम मुनीर के भाषण के बारे में भी बात की, उन्होंने कश्मीर के बारे में क्या कहा। पाकिस्तान की संलिप्तता इस बात से भी साबित होती है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद TRF संगठन ने दो बार इसे स्वीकार किया। भारत सरकार, हमारे साइबर विशेषज्ञों ने पाया कि उन्होंने इसे पाकिस्तानी सैन्य छावनी के पास से इंटरनेट पर अपलोड किया था।’

Live Updates

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

21:06 (IST) 26 May 2025

भारत ने पाकिस्तान को कब दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? राहुल गांधी के सवालों का एस जयशंकर ने दे दिया जवाब

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को देने को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार सवाल पूछ रहे हैं। इस मामले में अब संसदीय समिति में एस जयशंकर ने जवाब दिया है। ...यहां पढ़ें
19:59 (IST) 26 May 2025

बंगाल बॉर्डर पार कराने से डॉक्यूमेंट्स दिलवाने तक, 15 हजार के पैकेज में कैसे हो रही बांग्लादेशियों की घुसपैठ

Bangladeshi Illegal Migrants: बांग्लादेश से भारत में आने वाले घुसपैठिए लगातार एक चुनौती बनते रहे हैं। इस घुसपैठ को लेकर एक गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी शख्स ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। ...यहां पढ़ें
19:17 (IST) 26 May 2025

Fact Check: भारत पर हमले का सबूत मांगने पर पाकिस्तानी महिला को पीटने का वायरल दावा गलत 

ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान के वेहारी में ट्रांसजेंडर महिला पर हमले का वीडियो गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है। ...पूरी जानकारी
17:26 (IST) 26 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक और श्वान दस्तों के साथ पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य भवन सॉल्ट लेक पर स्थित है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह ईमेल सोमवार तड़के स्वास्थ्य सेवा विभाग के एक उपनिदेशक को मिला, ईमेल में लिखा था कि अपराह्न एक बजकर 13 मिनट पर इमारत में चार बम विस्फोट होंगे। 

17:25 (IST) 26 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: रुपया 35 पैसे की बढ़त के साथ 85.10 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ 35 पैसे उछलकर 85.10 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा से रुपये को मजबूती मिली। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सुधार ने इसकी बढ़त को सीमित कर दिया।

17:23 (IST) 26 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: बांग्लादेश के नए सेवा कानून के विरोध में कर्मचारियों ने सचिवालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा

नए सेवा कानून के खिलाफ विरोध तेज करते हुए सोमवार को सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने राजधानी ढाका स्थित बांग्लादेश सचिवालय के मुख्य द्वार पर कुछ देर के लिए ताला जड़ दिया। नया कानून कदाचार के लिए अधिकारियों को आसानी से बर्खास्त करने का प्रावधान करता है। प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोक सेवा (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।

17:19 (IST) 26 May 2025
क्या फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने मारा तमाचा?

World News: इमैनुअल मैक्रों वियतनाम में पहुंचे थे और पत्नी के साथ प्लेन से नीचे उतरने वाले थे। उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ...अधिक जानकारी

15:26 (IST) 26 May 2025
एनआई ने दिल्ली से CRPF जवान को किया गिरफ्तार

NIA arrests CRPF Personnel: एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोती राम जाट के तौर पर हुई है। वह जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी शेयर कर रहा था।' ...यहां पढ़ें

15:23 (IST) 26 May 2025
अस्पताल जाने के लिए जेल से निकले थे कैदी, गर्लफ्रेंड संग पहुंच गए होटल

जेल सूत्रों ने बताया कि इस सैर-सपाटे की साजिश जेल के अंदर से ही एक सजायाफ्ता कैदी ने रची थी। ...यहां पढ़ें

14:34 (IST) 26 May 2025

इस राज्य की सरकार ने लोगों को दी गुड न्यूज, Easy Registry से होगा प्रॉपर्टी से जुड़ा काम

Easy Registry: ईजी रजिस्ट्रेशन सिस्टम के कई फायदे भी हैं। इसमें सबसे पहला फायदा तो यही है कि सभी डॉक्यूमेंट्स को अब ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा। दूसरा यह है कि लोग रजिस्ट्री के प्रोसेस को आसानी से ऑनलाइन भी ट्रैक कर पाएंगे। ...और पढ़ें
14:17 (IST) 26 May 2025

बेटे को छोड़ कर चली गई थी पाकिस्तान, LoC पार करने वाली नागपुर की महिला को पाक रेंजर्स ने भारत को सौंपा

नागपुर की महिला को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है। बीते 13 मई को ये महिला एलओसी बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान चली गई थी। जिसे पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बीते शनिवार को भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। ...और पढ़ें
13:35 (IST) 26 May 2025

PM Modi in Gujarat: 26 मई की तारीख पीएम मोदी के लिए क्यों है खास? प्रधानमंत्री ने दाहोद में बताया

प्रधानमंत्री दाहोद, भुज और गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 82,950 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ...पूरी जानकारी
13:24 (IST) 26 May 2025

Explained: राजदूत और उच्चायुक्त में क्या होता है अंतर? क्यों अलग-अलग देशों में किए जाते हैं नियुक्त

Difference Between Ambassador & High Commissioner: एंबेसडर और हाई कमिश्नर की शक्तियां लगभग एक जैसी होती हैं। एंबेसडर और हाई कमिश्नर ये अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। विदेशों में अपने देश की सरकार के विचार, नीतियां और रुख पेश करते हैं। ...अधिक जानकारी
12:59 (IST) 26 May 2025

OIC में कश्मीर मुद्दा उठाने पर तीन मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान के मंसूबे पर ऐसा फेरा पानी; भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

OIC के कुछ दस्तावेजों में भले ही फिलिस्तीन और गाजा से संबंधित सख्त टिप्पणियां की गई हों, लेकिन भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की गई टिप्पणी को मंजूरी नहीं मिली। ...यहां पढ़ें
12:57 (IST) 26 May 2025

Delhi Rain: 'जलभराव की निगरानी के लिए तैनात अधिकारी अपना काम ठीक से करें, नहीं तो...', सीएम रेखा गुप्ता ने ऑफिसर्स की लगाई क्लास

मुख्यमंत्री रेखा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि जलभराव बिंदुओं की निगरानी के लिए तैनात अधिकारी अपना काम ठीक से करें, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। ...अधिक जानकारी
12:30 (IST) 26 May 2025
जनसभा में पहुंचे पीएम मोदी

दाहोद में जनसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया प्रधानमंत्री यहां 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में रेल परियोजनाएं और गुजरात सरकार की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

11:44 (IST) 26 May 2025
'जब देश चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 80 करोड़ लोग...', कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने उठाया सवाल

आईएमएफ की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2026 तक भारत की जीडीपी 4,187 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, जो जापान से अधिक होगी। ...पूरी जानकारी

11:34 (IST) 26 May 2025

PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी की फैन हो गईं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन, बोलीं- जब प्रधानमंत्री यहां से निकले…

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम दाहोद, भुज और गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 82,950 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ...अधिक जानकारी
11:28 (IST) 26 May 2025

अमेरिका के तटीय शहर में भारी फायरिंग, घटना में घायल लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस कर रही मामले की जांच

अमेरिका के साउथ कैरोलिना इलाके में रविवार फायरिंग की घटना हुई हैं। इस घटना में करीब 11 लोगों के घायल होने की भी सूचना हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। ...पूरी जानकारी
10:52 (IST) 26 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई पीएम के दौरे को लेकर क्या बोले

वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी ने कहा, "पीएम मोदी का यहां आना एक शानदार पल था। हम उन्हें पहली बार देख पाए। इशारों से उन्होंने हमारा अभिवादन किया। मैं अपने रक्षा बलों और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी बहन को यह मौका दिया। एक महिला उन महिलाओं का बदला ले रही है, जिन्होंने इतना कुछ सहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?..."

10:46 (IST) 26 May 2025

Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश, जाम और जलभराव से बेहाल हुए पुणे के लोग; देरी से चल रहीं ट्रेनें

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में मुंबई और पुणे सहित कुछ शहरों में भारी जलभराव देखा जा सकता है, जिसमें स्थानीय लोग जलमग्न सड़कों से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ...यहां पढ़ें
10:46 (IST) 26 May 2025
पार्टी कार्यालय में महिला को गले लगाए नजर आए BJP नेता, वीडियो वायरल

पार्टी ने इस हरकत से छवि को नुकसान पहुंचने की बात कही और पार्टी की आचारसंहिता के खिलाफ बताया। ...पूरी जानकारी

10:20 (IST) 26 May 2025

'पाकिस्तान से आई हुईं लगती हैं', कलेक्टर फौजिया तरन्नुम को लेकर बीजेपी नेता का विवादित बयान

बीजेपी नेता रवि कुमार ने कहा, 'कलबुर्गी डीसी ऑफिस ने भी अपनी स्वतंत्रता खो दी है। डीसी मैडम भी कांग्रेस की बातें सुन रही हैं। मुझे नहीं पता कि डीसी पाकिस्तान से आईं हैं या यहां की आईएएस अधिकारी हैं।' ...और पढ़ें
10:09 (IST) 26 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar LIVE: पीएम मोदी का गुजरात में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में रोड शो किया। पीएम मोदी आज गुजरात को कई सौगातें देने वाले हैं।

09:52 (IST) 26 May 2025
महंगाई में राहत, मानसून में बरकत, जीडीपी में धमक: यही है नया भारत

मुद्रा कोष की विश्व आर्थिक परिदृश्य से जुड़ी रपट के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। वर्ष 2025 के अंत तक यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी तथा 2028 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पढ़ें जयंतीलाल भंडारी के विचार। ...पूरी जानकारी

09:49 (IST) 26 May 2025
दुनिया मेरे आगे: भारत में कैसे बन गई ‘Noise’ एक नई संस्कृति

सामान्य और स्वस्थ मनुष्य के लिए पैंतालीस डेसीबल से अधिक का शोर असहनीय और खतरनाक है। इससे अधिक का शोर मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है और निर्णय क्षमता, उच्च रक्तचाप, माइग्रेन, गर्भवती के भ्रूण पर असर पड़ता है। इसलिए ध्वनि प्रदूषण से बचना चाहिए, लेकिन इस तरह के कोई प्रयास सामान्यत: जन जीवन में दिखाई नहीं देते। पढ़ें अतुल चतुर्वेदी के विचार ...अधिक जानकारी

09:35 (IST) 26 May 2025

3 करोड़ मुआवजे के लिए रिश्तों का बंटवारा, बेटों ने मां-बाप को कर दिया अलग

बूढ़ी मां ने बताया कि जमीन के मालिक उनके पति हैं तो इसी वजह से तीनों बड़े बेटे उन्हें अपने पास में रखना चाहते हैं। उन्होंने छोटे भाई को मेरी देखभाल के लिए कह दिया। ...और पढ़ें
09:22 (IST) 26 May 2025

'बांग्लादेश के पास दो चिकन नेक, दोनों ही...', हिमंता बिस्वा ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी

एक्स पर एक पोस्ट में हिमन्ता सरमा ने कहा कि बांग्लादेश के पास अपने दो चिकन नेक हैं। दोनों ही कहीं ज़्यादा कमज़ोर हैं। ...अधिक जानकारी
09:10 (IST) 26 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar LIVE: वट सावित्री पूजा कर रहीं महिलाएं

यूपी के प्रयागराज में विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री पूजा कर रही हैं। वे बरगद के पेड़ के चारों ओर शुभ धागा बांधती हैं। वट सावित्री पूजा भारत में सदियों पुरानी परंपरा है। इस साल वट सावित्री पूजा सोमवती अमावस्या को पड़ रही है, जिससे यह और भी महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण हो गई है।

08:59 (IST) 26 May 2025
14 बीघा जमीन को लेकर बवाल, ISRO साइंटिस्ट के चाचा और बेटे को फावड़े से काट डाला

गांव के पूर्व प्रधान के बेटे की तीन महीने पहले ही हुई थी शादी, नई-नवेली बहू के आंसू थम नहीं रहे। ...यहां पढ़ें