पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर विवाद हो गया है। जांगड़ा ने कहा था कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 ‌‌लोग आतंकवादियों की गोलियों का शिकार बन गए। भाजपा सांसद ने कहा कि पर्यटक अगर अग्निवीर योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं।

कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी सांसद का यह बयान बेहद घटिया है और उन महिलाओं-बहनों का घोर अपमान है- जिन्होंने आतंकी हमले में अपना सुहाग खोया। जो बीजेपी आज सिंदूर की बात कर रही है, अब उसी पार्टी के वरिष्ठ नेता महिलाओं के ‘सिंदूर’ का अपमान कर रहे हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान पर भी बीजेपी घिर गई थी।

LIVE: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, चार राज्यों में नए मामलों को लेकर राज्य और केंद्र अलर्ट

इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की ओर से भेजे गए डेलिगेशन दुनिया भर के कई देशों के दौरे पर हैं।

दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य इलाकों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली इससे सड़कें जलमग्न हो गईं, यातायात बाधित हुआ और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई।

LIVE: एक तरफ लू की मार, दूसरी ओर बारिश की बौछार; देशभर में मौसम ने बदला मिजाज

Live Updates
08:24 (IST) 26 May 2025

'पाकिस्तान में आतंकवादियों की संख्या पूरी दुनिया में रहने वाले आतंकियों से ज्यादा', गुलाम नबी बोले- हम शांति और सद्भाव से रहते हैं

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पाकिस्तान का गठन धर्म के आधार पर हुआ था। हालांकि, पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) और पश्चिमी पाकिस्तान एकजुट नहीं रह पाए लेकिन हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एकजुट रहते हैं। ...अधिक जानकारी
16:47 (IST) 25 May 2025

किसान आंदोलन पर भी टिप्पणी कर चुके हैं ‘वीरांगनाओं’ वाला बयान देने वाले हरियाणा BJP के सांसद जांगड़ा 

Who is Ram Chander Jangra: रामचंद्र जांगड़ा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता है। ...यहां पढ़ें
14:57 (IST) 25 May 2025
शूरा परिषद के अध्यक्ष से मिला डेलिगेशन

बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन ने शूरा परिषद के अध्यक्ष अली बिन सालेह अल सालेह से मुलाकात की।

https://twitter.com/i/status/1926566836499292165

14:49 (IST) 25 May 2025
आरोपियों को फिर से भेजा जेल

हनागल सामूहिक बलात्कार मामले में जमानत पाने वाले सातों आरोपियों को 2 जून तक न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया है। जमानत मिलने के बाद जब आरोपी उप-जेल से अक्कीहालुर आ रहे थे तो उन्होंने उपद्रव मचाया और जश्न मनाने के लिए रैली निकाली, जिसके बाद उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

https://twitter.com/i/status/1926559348572008935

14:41 (IST) 25 May 2025

Ghaziabad Rain: आफत बनकर आई बारिश, गाजियाबाद में ACP ऑफिस में सो रहे सब इंस्पेक्टर की छत गिरने से मौत

भारी बारिश और हवाओं की वजह से दफ्तर की छत गिर गई और इसका मलबा सो रहे सब इंस्पेक्टर पर गिरा। ...और पढ़ें
14:41 (IST) 25 May 2025

“खतरनाक माल” ले जा रहे लाइबेरियाई जहाज के पलटने से हुआ तेल का रिसाव, केरल के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

जहाज पर कुल 640 कंटेनर थे जिनमें से 12 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड रखा हुआ था। ...अधिक जानकारी
14:18 (IST) 25 May 2025

'हिंदू मजबूत नहीं होगा, तो कोई नहीं करेगा उनकी चिंता', RSS चीफ मोहन भागवत ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान

Mohan Bhagwat on Hindus Securities: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत का हिंदू समाज मजबूत होता है, तो स्वाभाविक रूप से दुनियाभर के हिंदुओं को भी ताकत मिलेगी। ...पूरी जानकारी
14:16 (IST) 25 May 2025

जापान को मात देकर दुनिया की चौथी आर्थिक महाशक्ति बना भारत, GDP ने पार किया 4 ट्रिलियन का आंकड़ा

India 4 Trillion Economy: नीति आयोग की बैठक के बाद सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया है कि देश दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। ...और पढ़ें
12:13 (IST) 25 May 2025
चार राज्यों में उपचुनाव के लिए तिथियों का ऐलान

केंद्रीय चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। इन उपचुनावों के लिए वोटिंग 19 जून को कराई जाएगी, जबकि मतगणना 23 जून को होगी। ...अधिक जानकारी

12:07 (IST) 25 May 2025
पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी शहर के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

https://twitter.com/i/status/1926522765294666185

12:04 (IST) 25 May 2025
पीएम मोदी के नेतृत्व में जारी है महायज्ञ

भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में, 'विकसित भारत' के निर्माण का 'महायज्ञ' निरंतर जारी है। पहले हम 11वें स्थान पर थे लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने इस अंतर को कम करके 5वां स्थान हासिल किया। अब हम चौथे स्थान पर हैं। जल्द ही हम तीसरे स्थान पर होंगे और अंततः हम नंबर 1 होंगे।"

https://twitter.com/i/status/1926520159042179384

11:58 (IST) 25 May 2025

Maharashtra News: निकाय चुनाव पर है BJP की नजर, अमित शाह इस ‘रणनीति’ से बिगाड़ देंगे विरोधियों का खेल?

स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के लिए सरकार चला रहे महायुति गठबंधन और विपक्षी महाविकास अघाड़ी महागठबंधन रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। ...और पढ़ें
10:30 (IST) 25 May 2025
जनसत्ता सरोकार: क्या अब माओवादी बंदूकें हमेशा के लिए शांत होंगी?

10 जुलाई 1955 को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के जियानापेटा में एक साधारण परिवार में जन्मा बसवराजू वारंगल के क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक था। प्रशिक्षित इंजीनियर खेलकूद में भी बहुत अच्छा था और वालीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका था। ...पूरी जानकारी

10:12 (IST) 25 May 2025
बैठक में शामिल होने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे।

https://twitter.com/i/status/1926497823895236869

10:09 (IST) 25 May 2025

Punjab News: पूर्व PM मनमोहन सिंह की तस्वीर लगाने के फैसले से पीछे क्यों हट गयी SGPC?, सिख विद्वानों ने की आलोचना

Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee: SGPC के इस कदम को बेहद निराशाजनक बताते हुए सिख समाज के विद्धान लोगों ने कहा है कि यह कदम राजनीति से प्रेरित है। ...पूरी जानकारी
09:52 (IST) 25 May 2025
जनसत्ता सरोकार: बसवराजू के खात्मे से टूटा माओवादी किला

नक्सली आतंक खत्म करने की समयसीमा के तहत निर्णायक अभियान चला और शीर्ष स्तर के माओवादियों के मारे जाने के बाद वाम उग्रवाद नेतृत्व विहीन हो गया है। ...पूरी जानकारी

09:50 (IST) 25 May 2025

माफियाओं से जमकर ली घूस, बिहार में इतने पुलिसवालों पर हुआ एक्शन, RTI में हुआ खुलासा

Bihar News: सूचना के अधिकार के चलते पता चला है कि पिछले तीन साल में शराब और रेत माफियाओं से घूस लेने की वजह से 50 पुलिसवालों पर एक्शन हुआ है। ...और पढ़ें
08:58 (IST) 25 May 2025
वैश्विक आतंकवाद का गढ़ बन चुका है पाकिस्तान- प्रियंका चतुर्वेदी

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "आतंकवाद की सारी जड़ें पाकिस्तान से निकल रही हैं। पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। वह न केवल हमारे देश में बल्कि दूसरे देशों में भी आतंकवादियों का निर्यात करता है। अमेरिका या यूरोप को यह नहीं भूलना चाहिए कि अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे आतंकी समूह वहीं (पाकिस्तान) से निकलते हैं... आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होना चाहिए और वैश्विक जवाबदेही और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक गठबंधन भी होना चाहिए। जो लोग पाकिस्तान को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं, उन्हें देखना चाहिए कि पैसे का इस्तेमाल कहां हो रहा है... अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया जागरूक हो और पाकिस्तान को उसकी असलियत बताए।

https://twitter.com/i/status/1926475519211487396

08:55 (IST) 25 May 2025
पंजाबियों को शुभमन गिल पर है गर्व

इंग्लैंड सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने कहा, "यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि पंजाब का कोई खिलाड़ी सबसे युवा टेस्ट कप्तान बना है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पीसीए के पहले खिलाड़ी हैं...आज सभी पंजाबियों को उन पर गर्व है। शुभमन गिल अभी भी अगले 12-15 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं और वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

https://twitter.com/i/status/1926469117676052914

08:54 (IST) 25 May 2025
स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन के दौरे पर है डेलिगेशन

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में दुनिया को बताने के लिए भेजा गया डेलिगेशन स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा कर रहा है। इस 6 सदस्यीय डेलिगेशन में सपा सांसद राजीव राय, भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा (सेवानिवृत्त), आप सांसद अशोक कुमार मित्तल, राजद सांसद प्रेम चंद गुप्ता और राजदूत मंजीव एस पुरी भी शामिल हैं।

https://twitter.com/i/status/1926368562765033969

08:50 (IST) 25 May 2025

India Pakistan Tensions: सीजफायर के बाद बॉर्डर पर ‘टेंशन’ कम करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए क्या है प्लान?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन अटैक किया तो भारतीय सेना ने इसका जोरदार ढंग से जवाब दिया था। ...अधिक जानकारी
08:26 (IST) 25 May 2025
बस और कार पानी में डूबी

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भीषण जलभराव के बाद दिल्ली के कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूब गई।

https://twitter.com/i/status/1926461718936301764

08:24 (IST) 25 May 2025
गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी

दिल्ली-एनसीआर में आए तूफान और भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर जाने के बाद अकबर रोड पर सफाई का काम चल रहा है।

https://twitter.com/i/status/1926461000699543774

08:23 (IST) 25 May 2025
भारतीय-अमेरिकियों की राय और समर्थन महत्वपूर्ण

वाणिज्य दूतावास में बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "भारतीय-अमेरिकी, उनकी राय और समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है... यही कारण है कि प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य और मैं यहां आए और उनसे बात करने के लिए समय दिया। यह हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

https://twitter.com/i/status/1926456818856776023

08:20 (IST) 25 May 2025
आईटीओ के इलाके में जमा हुआ पानी

शनिवार रात को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद आईटीओ इलाके में पानी जमा हो गया है।

https://twitter.com/i/status/1926460097229677012