दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने दावा किया है कि कंपनी ने 25 लाख फोन बुकिंग का जो टारगेट तय किया था, वह पूरा हो चुका है। कंपनी अप्रैल तक ये फोन डिलिवर कर देगी। इससे पहले कंपनी ने 1 करोड़ फोन बुक करने की बात कही थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उन 75 लाख लोगों का क्या होगा, जिन्होंने फोन बुक कराया है? मोहित गोयल ने बताया कि नोएडा स्थित ऑफिस में अभी तक मोबाइल फोन बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ है। दूसरी ओर नोएडा के डीएसपी अनूप सिंह ने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मोहित गोयल के डॉक्यूमेंट और पासपोर्स तब तक के लिए जब्त कर लिए जाएंगे, जब तक फोन की डिलिवरी का काम पूरा नहीं कर लिया जाता। घोटाले के आरोप लगने के बाद रिंगिंग बेल्स साफ कर चुकी है कि फोन डिलिवरी से पहले वह बुकिंग का पैसा नहीं लेगी।
Read Also: दाल के बदले फोन से घाटा पूरा करेगी कंपनी, ‘Smart क्रांति’ से केजरी दुखी, मोदी खुश!
फोन की कीमत के बारे में सवाल पूछे जाने पर मोहित गोयल ने कहा, ‘मैं अगले दो दिनों में अपने बिजनेस प्लान का खुलासा करूंगा। हम अप्रैल महीने के अंत तक डिलिवरी करना शुरू कर देंगे। हम दो फैक्ट्री शुरू करने जा रहे हैं। एक नोएडा में और दूसरी उत्तराखंड में।’ आपको बता दें कि टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने फ्रीडम 251 फोन की कीमत करीब 2300 रुपए आंकी है।रिंगिंग बेल्स ने गुरुवार को बताया था कि बुकिंग के पहले दिन उसे 30 हजार फोन के ऑर्डर मिले थे। उसकी साइट को 6 लाख हिट प्रति सेकेंड मिले थे। कंपनी ने शुक्रवार को बुकिंग की प्रक्रिया बदलने का भी ऐलान किया था, जिसके तहत उपभोक्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देने के बाद फोन बुक किया गया।
Read Also: घोटाले के आरोप के बाद बिना पैसे शुरू की बुकिंग, एक करोड़ ऑर्डर मिलने का दावा
See Pics: Freedom 251 दिखने में iPhone जैसा, बैक कवर पर बना है तिरंगा