पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की ओर से भेजे गए डेलिगेशन दुनिया भर के कई देशों के दौरे पर हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर जर्मनी गए हैं। वहां उन्होंने कहा कि भारत का आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को फिर से धमकी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक को बता दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन यहीं बनने चाहिए ना कि भारत या किसी और दूसरे देश में। अगर ऐसा नहीं होता है तो Apple को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल ने जयशंकर से 3 सवाल पूछे हैं। राहुल ने पूछा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” करने के लिए किसने कहा? इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल को निशान-ए-पाकिस्तान बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाया।
क्या तीसरे बच्चे के जन्म पर महिला ले सकती है मैटरनिटी लीव? सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला, जानें क्या कहा
गुजरात में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया
Pappu Lohara Encounter: ‘देश में अंतिम सांस ले रहा माओवाद…’; पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का ईनामी नक्सली पप्पू लोहरा
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, ”टीम में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं।”
केरल में मानसून की एंट्री, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए क्या कहते हैं पिछले कुछ साल के आंकड़े
जम्मू-कश्मीर में पुंछ के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी थी और कई लोगों की जान चली गई। बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा।”
#WATCH | On his visit to Poonch, J&K, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "It was a big tragedy and many people have lost their lives. There has been huge damage. I spoke with the people and tried to understand their problems. They have requested me to raise this… pic.twitter.com/rx587wdIcH
— ANI (@ANI) May 24, 2025
‘चिंता न करें, बहुत जल्द…’, राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान हमलों के पीड़ितों से की मुलाकात
लातेहार मुठभेड़ पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “लातेहार के ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में पप्पू लोहरा और एक अन्य नक्सली मारा गया है। उस पर (पप्पू लोहरा) 10 लाख रुपये का इनाम था… एक पुलिस जवान अवध सिंह घायल हुआ है, लेकिन वह पूरी तरह खतरे से बाहर है… पूरे देश में माओवाद अंतिम सांस ले रहा है।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On Latehar encounter, MoS Defence Sanjay Seth says, "…An encounter with Naxalites began at 6 am in the rural areas of Latehar. Pappu Lohra and another Naxalite have been killed in the encounter. He (Pappu Lohra) had a reward of Rs 10 lakhs on him…… pic.twitter.com/vpGMS2j2m7
— ANI (@ANI) May 24, 2025
नीति आयोग की बैठक पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “देश की तरक्की ऐसे ही जारी रहनी चाहिए, देश और बेहतर करे…प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि अगर विकास और जीडीपी ग्रोथ हर घर तक नहीं पहुंचेगी तो बहुत से लोग छूट जाएंगे और ऐसे छूटे हुए लोगों की आबादी बहुत बड़ी है. समावेशी विकास का स्वरूप जरूरी है…विकसित भारत नफरत मुक्त भारत हो और इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.”
#WATCH | Delhi: On NITI aayog meeting, RJD MP Manoj Jha says, "The progress of the country should continue like this, the country should do better… The Prime Minister should remember that if development and GDP growth does not reach every home, then many people are left out,… pic.twitter.com/d6aGkyZvRz
— ANI (@ANI) May 24, 2025
Murshidabad Violence: ‘दीदी’ के लिए मुसीबत न बन जाए मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला, BJP इसे बड़ा मुद्दा बना पाएगी?
ASAP को राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय बनाकर पार्टी न केवल अपनी उपस्थिति बनाए रखने की कोशिश कर रही है, बल्कि नए चेहरों को सामने लाकर राजनीति में नवाचार लाने की तैयारी भी कर रही है। …यहां पढ़ें
बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में (बाएं से दाएं) पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का भी दौरा करेगा।
#WATCH | All-party delegation led by BJP MP Baijayant Panda reaches their first destination, Bahrain.
— ANI (@ANI) May 24, 2025
The delegation includes (left to right) former Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla, AIMIM MP Asaduddin Owaisi, Rajya Sabha MP Rekha Sharma, BJP MP Baijayant Panda, former… pic.twitter.com/aK5MkaOHAT
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे। वह पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
#WATCH | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Poonch.
— ANI (@ANI) May 24, 2025
He will be meeting the families affected by cross-border shelling by Pakistan. pic.twitter.com/yKoD8lUQ4S
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “राहुल गांधी ऐसे बयान देते हैं जिनका पाकिस्तान में स्वागत होता है…क्या यह राहुल गांधी के लिए गर्व की बात है?”
#WATCH | Gonda, UP | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh says, "…Rahul Gandhi makes such statements which are welcomed in Pakistan…Is this a matter of pride for Rahul Gandhi?…" pic.twitter.com/Gu2U4SHC1o
— ANI (@ANI) May 24, 2025
Indus Waters Treaty: कब तक सस्पेंड रहेगा सिंधु जल समझौता? UN में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए भारत ने दिया जवाब
Delhi High Court: जमानत के लिए रिश्वत मांगने के मामले में स्पेशल जज पर था आरोप, हाई कोर्ट ने कर दिया ट्रांसफर
अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर ने जाहिर किए इरादे, जानिए क्या कहा
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की ओर से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर जारी किए गए आदेश के बाद विदेशी छात्र परेशान हैं। …यहां पढ़ें
हारून ने दो शादियां की हैं। पहली शादी 2007 में दिल्ली की महिला से हुई थी जबकि दूसरी शादी उसने कोविड लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान में की थी। दूसरी पत्नी पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहती है। …पूरी जानकारी
जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने कहा, “…हम सभी 5 अलग-अलग राजनीतिक दलों से हैं, जिनमें से 3 पूरी तरह से सत्तारूढ़ दल के विरोधी हैं लेकिन हम सभी एक उद्देश्य की भावना के साथ यहां आए हैं… हम राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देते हैं…भारत का संकल्प यह सुनिश्चित करना है कि सभी देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों।”
#WATCH | Tokyo, Japan | During the interaction of Indian Community in Japan with the all-party delegation, CPI-M MP Dr John Brittas says, "…We are all from 5 different political parties, 3 of which are completely opposed to the ruling party, but we have all come here with a… pic.twitter.com/lbeE8rRamO
— ANI (@ANI) May 24, 2025
डीएसआईडीसी बवाना के सेक्टर 2 में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचीं। कुछ धमाकों की वजह से इमारत ढह गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Delhi: Fire broke out at a factory in Sector 2, DSIDC Bawana. A total of 17 fire tenders rushed to the site. Due to some blasts, the building collapsed. So far, no injuries have been reported. pic.twitter.com/Cig8hHFO6t
— ANI (@ANI) May 24, 2025