भारत-पाक सीमा पर मंगवार (12 जुलाई) रात हुई गोलीबारी के बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने वहां से 21 पैकेट हेरोइन बरामद की है। अटारी सेक्टर के नार्ली गांव के पास हुई इस गोलीबीरी में किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की कोई खबर नहीं है। बीएसएफ के आईजी अनिल पालिवाल ने बताया कि स्मगलरों ने हम पर गोलीबारी की जिसके बाद हमने एक बंदूक, 21 पैकेट हेरोइन और गोलियों के तीन खोखे बरामद हुए हैं। बता दें कि खोखों पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ है।