नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंधों के विरोध में हुए जबरदस्त प्रदर्शनों का असर भारत और नेपाल के कारोबार पर पड़ने लगा है। भारत-नेपाल के बॉर्डर पर कम से कम 200 से ज्यादा ट्रक खड़े हैं जिनमें खाने का सामान लदा हुआ है।

बहराइच, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज से लगी नेपाल की सीमाओं को सील कर दिया गया है क्योंकि इस बात का डर है कि नेपाल में भारतीय ट्रकों को उपद्रवी निशाना बना सकते हैं।

सोनौली के बॉर्डर पर ट्रकों की 8 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है।

Nepal News LIVE Updates: 

नेपाल में दो दिन तक हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सेना ने काठमांडू सहित देश भर के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। सेना उपद्रव करने वाले प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन सहित तमाम बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी थी और हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है और 450 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

GEN Z प्रदर्शनकारियों के द्वारा किया गया हिंसक विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश से लगे नेपाल के सीमावर्ती जिलों तक फैल गया है। यहां पर स्कूल और कारोबार लगातार दूसरे दिन बंद रहे। महाराजगंज जिले के पास स्थित सोनौली कस्बे में हिंसा हुई है। यह इलाका भारत और नेपाल के लोगों के आने-जाने का एक प्रमुख केंद्र है। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर स्थित कई सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।

Gen Z के प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए नेपाली सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल कौन हैं?

जल्द से जल्द खोला जाए बॉर्डर

सोनौली बॉर्डर पर फंसे ट्रक मालिक मनमोहन यादव ने कहा, “मेरे दो ट्रक यहां फंसे हैं। ट्रक पर लदा माल नेपाल भेजा जाता है। प्रत्येक ट्रक पर लगभग 26 टन और 27 टन आलू लदे हैं। अगले दो दिनों में सारे आलू खराब हो जाएंगे। हमें 3 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। यहां कई ट्रक ड्राइवर फंसे हुए हैं… हम चाहते हैं कि बॉर्डर जल्द से जल्द फिर से खुले।”

ट्रक ड्राइवर बोले- 5 दिनों से यहां फंसा हूं

सोनौली बॉर्डर पर फंसे ट्रक ड्राइवर कन्हैया लाल यादव ने ANI से कहा, “मैं पिछले 5 दिनों से यहां फंसा हुआ हूं। नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सीमा पर भारी जाम है। हमें अभी भी नहीं पता है कि बॉर्डर कब खुलेगा।”

उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि लाल भूषण सुशील ने बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के जिलाधिकारियों को पुलिस और एसएसबी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं।

विदेश में रहने वाले नेपालियों पर निर्भर है नेपाल! GEN Z प्रोटेस्ट का ‘फॉरेन एंगल’