1993 मुंबई बम ब्लास्ट का मास्ट माइंड टाइगर मेमन ने कर दिया है ऐलान कि वह जल्द ही याकूब मेमन की फांसी का बदला लेगा।
इक्नॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक याकूब मेमन की फांसी से पहले अपराध का मुखिया टाइगर ने याकूब के घर फोन किया था और बदले लेने की बात कही थी।
ख़बर की माने तो टाइगर मेमन ने साफ कहा कि ‘इस फांसी का बदला लिया जाएगा। परिवार का आंसू बर्बाद नहीं जाएगा।’
याकूब की मां के आंसू जहां रूकने का नाम नहीं ले रहे थे वहीं टाइगर मेमन एक ही बात बार-बार दोहरा रहा था कि ‘परिवार के आंसू को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा’।
Also Read…
दोषी ठहराये जाने पर याकूब मेमन के थे यह शब्द: ‘निर्दोषों को आतंकवादी कहा जा रहा है’
करीब 22 साल पुराने मामले याकूब मेमन का घटनाक्रम यहां पढ़ें…
इस ख़बर को पढ़ने के बात सभी दहशत में रहने लगे हैं। खुफिया एजंसी और पुलिस की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है। टाइगर मेमन की यह बदले की बात कहीं सच ना हो जाए इस बात ने सबको हिला के रख दिया है।
PHOTOS: याकूब मेमन का फांसी तक का सफर…
हालांकि खुफिया एजंसी और पुलिस दिन-रात एक करके किसी भी तरह की दहशत को रोकने में जुटि हुई है।
