Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: राजस्थान अपने आर्ट और कल्चर व्यवसाय के लिए काफी प्रसिद्ध है। पीढ़ी दर पीढ़ी यहां के लोग अपने पांरपरिक कार्याें को करते आ रहे हैं। यही वजह है कि राजस्थान आने वाले लोगों को यहां की कलाकृतियां मुग्ध कर देती है। वे हर हाल में इसे अपने साथ ले जाना चाहते हैं। देश के जाने-माने उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से होने वाली है। इस शाही शादी पर पुरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। देश और विदेश से मेहमान शादी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। लेकिन इस शादी के लिए चूडि़यां राजस्थान के ही एक दुकान से भेजी जा रही है। उस दुकान का नाम है बीबीजी बैंगल्स। यह जोधपुर में स्थित है।
पुरी दुनिया व देश के नामी लोग इस 150 साल पुरानी दुकान के मुरीद है। इसमें जोधपुर का शाही परिवार, अंबानी, कबीर बेदी, जूही चावला जैसे नाम भी शामिल हैं। एएनआई से बात करते हुए दुकान के वर्तमान मालिक अब्दुल सतार ने बताया कि कैसे 150 वर्ष से इस दुकान का व्यवसाय जारी है। उन्होंने बताया, “मेरी दादी मां, जो बीबीजी के नाम से जानी जाती थी, राजाओं और रानियों के पास चूडि़यां बेचने जाती थी। वहां से इसकी शुरूआत हुई थी। जब वह बूढ़ी हो गई और काम करने लायक नहीं रही तो मेरे पिता ने साइकिल पर चूडि़यां बेचनी शुरू कर दी। मैंने खुद साइकिल पर चूडि़यां बेची। इसके बाद मैंने दुकान खोली।”
सतार, जिन्हें लोग बीबाजी के नाम से भी जानते हैं, ने अपनी इस यात्रा की शुरूआत 1970 से की थी। वे दावा करते हैं कि क्रिस्टल बैंगल की आज के समय में सबसे ज्यादा मांग है। इसे बनाने की शुरूआत 20 साल पहले की गई थी। इस दुकान पर इनेमल, स्टोन जड़े, कांच के कटिंग वाले चूड़ियों सहित हर प्रकार के डिजाइन मिलते हैं। दुकान शहर के सबसे व्यस्त इलाके में स्थित है, लेकिन इसके मालिक अपने वेंडर को ग्राहकों को पसंद के लिए विभिन्न साइज और डिजाइन के लिए होटल के कमरे तक चूडि़यां भेजवाते हैं। इस व्यवसाय की परेशानियों और इसके भविष्य के बारे में बीबाजी कहते हैं कि हमेशा नए खोज की जरूरत होती है।

