Chhattisgarh Naxal IED Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नक्सली हमले में बुधवार (26 अप्रैल) को 10 जवान शहीद हो गए। उनकी गाड़ी के ड्राइवर की जान भी हमले में चली गई। हमले के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ है। IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था। हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 10 जवानों के शहीद होने और एक ड्राइवर की जान जाने की खबर पर कहा, “हमारे पास ऐसी सूचना है। यह बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”
शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर
शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है। ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे। तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी माओवादियों ने आईडी विस्फोट कर दिया।
अमित शाह ने की CM बघेल से बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात करके दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली। उन्होंने CM भूपेश बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हमने एक सूचना पर अभियान चलाया था। अभियान पूरा करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी कि तभी वाहन IED की चपेट में आ गया। वाहन में 10 DIG (जिला रिजर्व गार्ड) जवान थे और एक वाहन चालक था। शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।”