श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सेना की गोलीबारी में दो युवकों की मौत की घटना पर नवगांव क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियोें के बीच संघर्ष हो गया। प्रशासन ने इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दिशा से एहतियाती कदम उठाते हुए निषेधाज्ञा लगा दिया है।
पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार करने के कुछ ही मिनट बाद युवकों के एक समूह ने कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। दोनों मृत युवक स्थानीय निवासी थे।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे लेकिन इलाके में रूक रूक कर संघर्ष जारी रहा।
अभी तक संघर्ष में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि कल शाम पांच बजे बडगाम जिले के चत्तरगाम इलाके में उस समय दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे जब सैन्यकर्मियों ने गोली चला दी।
सेना ने दावा किया कि सुरक्षा बलों की ओर से लगाये गए तीन अवरोधकों पर रूकने का संकेत दिये जाने पर इन युवकों ने कोई ध्यान नहीं दिया।