बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नए साल पर तिरुपति बालाजी और राहु-केतु मंदिर दर्शन किए। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया में केवल एक राहु-केतू मंदिर है। यह तिरुपति बालाजी के बहुत करीब है, वहां कुछ अनुष्ठान किए। मैं अपने प्यारे दुश्मनों की दया के लिए वहां गई थी, इस साल मुझे कम पुलिस शिकायत/ FIR और ज्यादा प्रेम पत्र चाहिए। जय राहु-केतू जी की।’ कंगना की पोस्ट से एकदम जाहिर है वह किसी एस्ट्रोलॉजर के कहने पर ही इस मंदिर में गई थीं।
23 मार्च 1987 का है कंगना का जन्म
कंगना का जन्म 23 मार्च, 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला मंडी स्थित पैतृक स्थान पर हुआ। इनके लग्न और राशि धनु बनत है, जिनका स्वामी बुध, तृतीय भाव में स्थित हैं, कुम्भ राशिस्थ होकर। जन्म के समय ग्रहों की स्थिति के कारण इनकी कुंडली में सूर्य, गुरु और राहु, मीन राशि में स्थित हैं, चतुर्थभाव में।
इस वर्ष कंगना को आर्थिक नुकसान
सेलेब्रिटी एस्ट्रोसेज के मुताबिक, 2022 कंगना रनौत के लिए कुछ अच्छा नहीं नजर आ रहा है। शायद यही वजह रही होगी कि वह वर्ष की शुरुआत के साथ ही इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच गईं। कंगना के लिए इस वर्ष खर्च में बढ़ोतरी, आर्थिक संकट, पद हानि और स्थानांतरण के योग हैं।
खो सकती है कंगना की कोई अतिप्रिय वस्तु
मार्च से मई 2022 के बीच का समय उनके लिए थोड़ा ठीक है, लेकिन मई से जुलाई के बीच उनकी परेशानियां बढ़ती नजर आती हैं। इस अवधि में उनकी कोई महत्वपूर्ण चीज खोने का खतरा है। सत्ता से टकराव की भी संभावना है। परिजनों से झगड़ा और मानसिक तकलीफ होने की भी संभावना है। इसके बाद जुलाई से सितंबर तक समय थोड़ा ठीक है, लेकिन सितंबर के बाद स्थिति दोबारा से खराब हो जाएगी।
कंगना को सता रहा है बदनामी का डर
सितंबर से नवंबर के बीच कंगना रनौत किसी ऐसे कांड में फंस सकती हैं, जिससे उनकी बदनामी होगी। हेल्थ के हिसाब से भी यह समय उनके लिए कठिन है। साल 2023 का पहला भी कंगना के लिए बेहद खराब योग बता रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि उन्होंने राहु-केतू मंदिर में ही क्यों पूजा की? दरअसल कंगना की कुंडली में केतु के कारण परिवर्तन के योग बन रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने राहु-केतु मंदिर में पूजा-अर्चना की है और दोनों ग्रहों से शुभ फल प्राप्ति की इच्छा जताई है।