Winter lips remedies: सर्दियों के दिनों में हमारी त्वचा और बाल काफी रूखे हो जाते हैं। त्वचा का रूखापन बढ़ने से उसमें दरार पड़ने लगती है। ठंड का असर खासतौर पर होठों पर देखने को मिलता है। कुछ लोगों के होंठ इतने ज्यादा फट जाते हैं कि कभी-कभी उनसे खून भी निकल आता है। इसलिए सर्दियों में होंठों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। सर्दियों में अगर आपके होंठ फटते हैं तो आप कुछ आसान उपायों को अपना सकते हैं, जिससे आपके होंठ मुलायम और कोमल बनेंगे।

बादाम का तेल लगाएं | Almond Oil for Chapped lips

Health Line के मुताबिक अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा फटे हैं तो बादाम का तेल कारगर हो सकता है। बादाम के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो होंठों की सूजन को कम करते हैं और फटे होंठों का दर्द कम करते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले होठों पर बादाम का तेल लगाएं।

नारियल का तेल फायदेमंद होता है | Coconut oil for Chapped lips

हेल्थ लाइन के अनुसार ठंड के दिनों में त्वचा बहुत ज्यादा फट सकती है। ऐसे में नारियल तेल का इस्तेमाल कारगर हो सकता है। फटे होंठों की समस्या को कम करने के लिए दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने होठों पर नारियल का तेल लगाएं। इससे आपके होंठ धीरे-धीरे मुलायम हो जाएंगे।

होठों पर लगाएं लिप बाम | Lip Balm for Chapped lips

फटे होठों के दर्द को कम करने के लिए भी आप Lip Balm का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके होठों को मक्खन की तरह मुलायम बना देगा। इसके लिए रोजाना लिप बाम लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा और आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

शहद मददगार होगा | Honey for Chapped lips

Ayurveda के अनुसार फटे होठों को ठीक करने के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद लगाने से आपके होंठ बेहद मुलायम हो जाएंगे। साथ ही होठों पर दरारें भी कम होंगी।

हल्दी ट्राई करें | Turmeric for Chapped lips

आयुर्वेद के मुताबिक मुलायम, कोमल होंठों के लिए हल्दी आजमाएं। हल्दी के गुण आपके होठों को मुलायम बना देंगे। इसके लिए एक कटोरी में एक चुटकी हल्दी लें। इसमें एक चम्मच दूध डालकर मिला लें। इस पेस्ट को होठों पर लगाकर मसाज करें। इसे रातभर होठों पर लगा रहने दें। सुबह उठकर होठों को धो लें। इससे होंठ बेहद मुलायम हो जाएंगे।