दुनिया के टॉप-10 उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। अंबानी परिवार के लैविश लाइफस्टाइल की चर्चा तो हमेशा होती रहती है, लेकिन परिवार के सभी लोग सामाजिक कार्यों में भी काफी दिलचस्पी लेते हैं। इस बात का खुलासा रिलायंस के 40 साल पूरे होने पर हुआ। खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का जिक्र स्टेज पर किया।
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरा होने पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ईशा, आकाश और अनंत अंबानी के साथ स्टेज पर ‘कौन बनेगा रिलायंस का महाज्ञानी’ खेल खेला। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने रिलायंस को लेकर तीनों से कई सवाल पूछे, जिसका जवाब ईशा, अनंत और आकाश अंबानी ने बखूबी दिया। अमिताभ बच्चन ने पूछा, “रिलायंस का इनमें से सबसे पहला बिजनेस कौन-सा था?” जिसका जवाब देते हुए तीनों भाई-बहनों ने ‘मसालों’ को चुना।
धीरूभाई अंबानी ने मसालों से अपना बिजनेस शुरू किया था। इस दौरान अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ईशा हमने सुना है आप अपनी मां के साथ बहुत से सोशल कार्यों में मदद करती हैं। क्या आप उनके बारे में बात करना चाहेंगी? अमिताभ बच्चन की बात का जवाब देते हुए ईशा अंबानी कहती हैं, “केवल मैं ही नहीं बल्कि आकाश और अनंत भी हमेशा मेरा साथ देते हैं। लेकिन कुछ है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे लगता है कि वह हम सब के ही काफी करीब है।”
वीडियो में ईशा अंबानी आगे कह रही हैं, “हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें बहुत अच्छी शिक्षा मिली है। मैं उम्मीद करती हूं कि भारत के हर बच्चे को ऐसी ही शिक्षा मिले। रिलायंस फाउंडेशन इसी कड़ी में काम भी कर रहा है कि हर बच्चे को शिक्षा मिल सके।” ईशा अंबानी के इस विचार की अमिताभ बच्चन भी तारीफ करते हैं।
बता दें, ईशा अंबानी ने 2018 में आनंद पीरामल से शादी रचाई थी। शादी से पहले ईशा ने अपने पिता का बिजनेस भी संभाला। रिलायंस जियो कंपनी में ईशा का अहम रोल था।
बिजनेस के अलावा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। हालांकि, ईशा अंबानी के शौक भी काफी महंगे हैं। शादी के बाद से वह अपने पति आनंद पीरामल के साथ ‘गुलीटा’ में रहती हैं।