मां को सम्मान देने का एक छोटा प्रयास मदर्स डे को सेलिब्रेट कर किया जाता है। आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन मां को समर्पित है, जो कि मदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। कहते हैं कि मदर्स डे सेलिब्रेट करने की शुरुआत ग्रीस से हुई है। ग्रीस के लोग अपनी माताओं के प्रति विशेष सम्मान रखते थे। आज का दिन मां को समर्पित होता है। हर साल दुनियाभर में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन हम सबको अपनी मां के प्रति प्यार और आभार जताने का मौका देता है। निश्चित रूप से हम सभी को इस दुनिया में लाने वाली मां के एहसान हम पर इतने ज्यादा हैं कि हम उन्हें कभी चुका भी नहीं पाएंगे। लेकिन मदर्स डे के मौके पर उन्हें कुछ तोहफे देकर और अपना प्यार जताकर इसका एहसास जरूरत दिला सकते हैं। मां के ऊपर आज तक बहुत कुछ लिखा जा चुका है। और जब तक इस धरती पर मां का अस्तित्व है तब तक उन पर कुछ ना कुछ लिखा जाता रहेगा।

इस मदर्स डे के मौके पर यदि आप भी कुछ लिखकर अपनी मां को भेजना चाहते हैं तो ऐसा जरूर करें। लेकिन यदि आप कुछ लिखने की स्थिति में ना हों तो हम आपकी मदद कर देते हैं। हम आपके लिए मां से सम्बंधित कुछ बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों को भेजकर आप बड़े ही खूबसूरत अंदाज में मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

1. मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,
और तेरा आंसू ही मेरी कमजोरी है,
तू कभी नाराज न होना मुझसे,
क्योंकि जिंदगी जीने के लिए,
एक तू ही जरूरी है।
हैप्‍पी मदर्स डे।

2.मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाएं।
हैप्‍पी मदर्स डे।

 

3.दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है।
हैप्‍पी मदर्स डे।

 

4.  मेरी सारी गलतियों को वो माफ करती है,
गुस्सा में होकर भी प्यार देती है,
उसके होंठों पर हमेशा दुआ होती है,
ऐसा करने वाली सिर्फ मां होती है।
हैप्‍पी मदर्स डे।

5. नींद अपनी भूलकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है मां जिसेको।
हैप्‍पी मदर्स डे।

6. एक हस्ती जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी।
हैप्‍पी मदर्स डे।