Gen Z यानी जनरेशन Z की दुनिया में आए दिन लोगों को नए-नए शब्द सुनने को मिलते हैं। इन दिनों दो ऐसे ही शब्द खूब ट्रेंड कर रहे हैं। पहला ‘सॉफ्ट लॉन्च’ (Soft Launch) और दूसरा ‘हार्ड लॉन्च'(Hard Launch)। आपने भी इनके बारे में सुना होगा। हालांकि, अधिकतर लोग इनके मतलब को लेकर कंफ्यूज हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं।
इससे पहले बता दें कि इन दोनों ही टर्म को रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा है। यानी किसी रिश्ते के लिए ‘सॉफ्ट लॉन्च’ और ‘हार्ड लॉन्च’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
क्या होता है सॉफ्ट लॉन्च का मतलब? (What is Soft Launch in Relationship?)
सॉफ्ट लॉन्च का मतलब है सोशल मीडिया साइट पर ये घोषणा करना कि आप किसी रिश्ते में इंवॉल्व हो चुके हैं लेकिन इस बात का खुलासा न करना कि आपका पार्टनर कौन है। यानी आप अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेकबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अपने पार्टनर के साथ फोटो शेयर कर ये तो बता देते हैं कि आप रिलेशनशिप में हैं लेकिन इस फोटो में पार्टनर का चेहरा नजर नहीं आता है या आप उनका नाम नहीं बताते हैं। इसे सॉफ्ट लॉन्य या पार्टनर की सॉफ्ट लॉन्चिंग करना कहा जाता है।
क्या होता है हार्ड लॉन्च का मतलब? (What is Hard Launch in Relationship?)
वहीं, रिलेशनशिप की हार्ड लॉन्चिंग का मतलब खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बताना है। यानी इसमें पार्टनर की पहचान को छिपाया नहीं जाता है।
हार्ड लॉन्च करते हुए आप अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी और अपने पार्टनर की फोटो को पोस्ट करते हैं और इसमें उनका चेहरा छिपा नहीं होता है। इसके साथ ही आप उन्हें टैग भी कर देते हैं। आसान भाषा में कहें तो हार्ड लॉन्चिंग में आप पूरी तरह से अपने और अपने पार्टनर के बारे में दुनिया को बता देते हैं। आप उनका नाम और तस्वीर शेयर कर बताते हैं कि आप इनके साथ गंभीर रिलेशन में हैं।