Valentine Week Days List 2020 Calendar, Date Sheet, Full Schedule: हर साल 14 फरवरी को लोग पार्टनर, परिवार और दोस्तों को प्यार भरा मैसेज भेजकर इस दिन को मनाते हैं। वेलेंटाइन डे कार्ड और फूल भेजते हैं और एक दूसरे के लिए अपने प्यार को दिखाते हैं। वेलेंटाइन डे की शुरूआत वेलेंटाइन वीक से होती है, जो 7 फरवरी से शुरू हो जाती है। वैसे तो संत वेलेंटाइन की याद में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना शुरू किया गया था, लेकिन अब यह युवाओं के बीच बहुत फेमस हो गया है। आइए जानते हैं वेलेंटाइन डे मनाने के पीछे क्या कारण और महत्व होता है-
वेलेंटाइन डे का इतिहास: वेलेंटाइन डे का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है, जो कैथोलिक पादरी थे और जो रोम में रहते थे। संत वेलेंटाइन के बारे में कई कहानियां हैं और समय के साथ ये कहानियां आज लगभग कई लोग जानते हैं। वेलेंटाइन जीवन के समय, कई रोमन ईसाई धर्म में परिवर्तित हो रहे थे, लेकिन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय बुतपरस्त थे। ईसाइयों को जो करने की अनुमति दी गई थी उसके बारे में सख्त कानून भी बनाए गए थे।
क्लॉडियस का मानना था कि रोमन सैनिकों को पूरी तरह से रोम के प्रति समर्पित होना चाहिए और इसलिए एक कानून पारित किया जिससे उन्हें शादी करने से रोका जा सके। यह दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी लोकप्रिय है, और यह अर्जेंटीना, फ्रांस, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों में भी मनाया जाता है।

Highlights
जी हां, हग डे का सबसे बड़ा गिफ्ट होगा आपका एक बहुत प्यारा सा हग. आपकी मानसिक सेहत के लिए गले लगने या गले मिलने के होते हैं कई फायदे. हग डे को मैंने ऐसे ही अपना पसंदीदा नहीं बताया. हग करने के कई फायदे हैं. एक ओर तो यह आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ाता है, दूसरी ओर आपकी बॉंडिंग को बेहतर बनाने के साथ ही साथ ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं को भी कम करता है.
अगर आपका साथी आपके प्यार करता है, तो प्रोमिस डे पर उसके लिए इससे बड़ा कोई दूसरा गिफ्ट नहीं होगा कि आप उसे अपना लाइफस्टाइल बदल कर हेल्दी लाइस्टाइल अपनाने का प्रॉमिस दें. उसे वादा करें कि आप नियमित जिम या योग करेंगे और अपने आहार को भी संतुलित करेंगे...
यकीनन आप दोनों के बीच में पन (Pun) खूब चलते हैं तो आप उन्हें रोज डे Rose Day) पर एक शानदार योग मैट या किट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसपर की वे रोज (Daily) योग कर खुद को हेल्दी बना रख सकते हैं.
14 फरवरी का दिन यूं ही वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) के तौर पर नहीं मनाया जाता बल्कि यह इतिहास में प्रेम के प्रतीक के रूप में दर्ज है। कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, लिहाजा उन्हें जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी 270 को फांसी पर लटका दिया गया।
संत वेलेंटाइन से जुड़ी बहुत सारी कहानियां हैं। संत वेलेंटाइन एक रोमन पुजारी थे, जिन्होंने तीसरी शताब्दी में अधिकारियों की इच्छाओं के खिलाफ गुप्त शादियां कराईं।
सालों से (और सदियों), वेलेंटाइन डे एक धार्मिक उत्सव, एक प्राचीन अनुष्ठान दिवस और एक वाणिज्यिक अवकाश रहा है। वेलेंटाइन्स डे का दिन प्यार करने वालों के लिए खास होत है क्योंकि वह इस दिन अपने दिल की बात शेयर करते हैं। साथ ही फूलों और गिफ्ट्स के जरिए अपनों को सरप्राइज भी देते हैं।
9 फरवरी को लोग अपने रिश्ते की नई शुरुआत होने की खुशी में एक-दूसरे का चॉकलेट से मुंह मीठा करवाते हैं। आप भी इस दिन अपने नए रिश्ते की मीठी शुरुआत को चॉकलेट के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।
वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन यानि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत में कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देना पसंद करते हैं। इस दिन 7 फरवरी को रोज डे पर किए गए सवाल का पार्टनर को जवाब मिलता है कि दोनों के बीच का रिश्ता लंबे समय तक चलेगा या खत्म हो जाएगा। आप इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं।
13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाते हुए किस करके फीलिंग्स को खुलकर एक-दूसरे से शेयर करते हैं। किस आपके प्यार जताने का एक तरीका होता है। आप अपने पार्टनर के कंफर्टेबलनेस को देखते और समझते हुए उसके हाथ, माथे और गाल पर किस कर सकते हैं।
12 फरवरी को हग डे यानि एक दूसरे को गले लगाने का दिन होता है। ये दिन आपको पार्टनर के साथ अपनी स्पेशल फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का एक माध्यम बनता है। गले लगाकर आप अपने पार्टनर को अपनेपन के साथ कभी न साथ छोड़ने वाला एहसास करवाने के लिए टाइट हग कर सकते हैं, जो उसे रिश्ते में सेफ भी फील करवाएगा।
हर साल 14 फरवरी को देशभर में वेलेंटाइन्स डे मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 7 फरवरी से हो जाती है। रोज डे से वेलेंटाइन्स विक की शुरूआत होती है।
- आई लव यू कहने में थोड़ा वक्त लगाएं
- मुझे तुमसे बात करना है
- मैं वैलेंटाइन डे की परवाह नहीं करता या करती
- मेरा तो मूड ऑफ हो गया
- क्या आज आप डेट पर चलने के लिए फ्री हैं?
- अपने पार्टनर के साथ बॉलडांस करने जाएं
- डीनर डेट पर जाएं
- लॉन्ग ड्राइव पर जाएं
- पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें
- पार्टनर के लिए ब्रेकफास्ट बेड पर ही सर्व करें
- एक-साथ मिलकर कुछ क्राफ्ट बनाएं
- घड़ी
- फूल
- बेल्ट
- इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट
- जूतें
- कपड़ें
वेलेंटाइन वीक के हर दिन की अलग खासियत होती है. रोज डे के दिन लोग पार्टनर को गुलाब देते हैं. प्रोपोज डे पर प्रपोज करते हैं. चॉकलेट डे पर चॉकलेट दी जाती है. इसी तरह से कपल टेडी डे, प्रॉमिस डे और हग डे और किस डे सेलिब्रेट करते हैं.
प्रचलित कहानी के अनुसार 1260 ई० में ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन नामक एक पुस्तक संकलित की गई जिसमें संत वैलैंटाइन का वर्णन मिलता है इस पुस्तक के अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है उसने आदेश दिया कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया इन्होंने राज्य के लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया वेलेंटाइन के इस प्रयास के बाद अनेक सैनिकों और अधिकारियों का विवाह किया जब सम्राट क्लॉडियस को जब इस बात का पता चला तो उसने संत वेलेंटाइन को 14 फरवरी सन् 269 को फांसी पर चढ़वा दिया और इन्हें फ्लोमिनिया में दफनाया गया था इनके अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हैं तब से तब से उन्हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’
- ऐसा माना जाता है भारत में वैलेंटाइन डे की शुरूआत 1992 से हुई है
- जापान एक अकेला देश है जहॉ केवल पुरूष ही वैलेंटाइन डे मनाते हैं
- ईरान सरकार ने वर्ष 2011 में वेलेंनटाइन डे को वैन कर दिया है
- ईरान सरकार ने गुलाब,हार्ट शेप और वैलेंटाइन डे से जुड़ी सभी चीजों को बन्द कर रखा हैं
- दुनिया का सबसे पहले वैलेनटाइन डे कार्ड 1541 में भेजा गया था
- वैलेंटाइन्स वाले दिन सिर्फ अमेरिका में लगभग 18 करोड़ गुलाब के फूल बेचे जाते है
- मलेशिया में मुस्लिम समुदाय के लोग वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाते है
सन् 2011 मे इराक ने Valentine Day पर प्रतिबंध लगा दिया था इसका कारण यह था की वहाँ की कुछ इस्लामिक जनसंख्या इसे Western Culture का हिस्सा मानती है जो उनके सभ्यता को नष्ट कर सकता है। इसके आलावा भारत व पाकिस्तान के कुछ सामुदायों ने भी इसका विरोध किया है।
प्यार का इजहार बिना शब्दों के करना हो तो इसके लिए एक प्यार भरा चुंबन ही बहुत काफी होता है। इस इम्तिहान में भी सांतवें दिन यानी 13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
इम्तिहान के छठे दिन यानी 12 फरवरी को 'हग डे' मनाते हैं। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है।
प्यार करना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा इसे कठिन इसे बरकरार रखना है। फरवरी में चलने वाले इम्तिहान के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।
टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है। दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए चौथे दिन यानी 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है।
पिछले 200 सालों से चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है। स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है। प्यार के इम्तिहान के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।
इम्तिहान के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए। अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं।
फरवरी महीने के सात तारीख से शुरू हो रहे इस इम्तिहान का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। यूं कहें तो इस पेपर की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा है और आप उससे अभी तक अपना ये हाल नहीं बता पाए हैं तो आप इस दिन एक गुलाब के जरिए अपनी सारी बात कह सकते हैं। इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि प्यार का इजहार केवल लाल गुलाब से ही किया जाता है।
- इस दिन लगभग 73 प्रतिशत पुरुष और 27 प्रतिशत महिलाएं अपने प्रेम के इज़हार के लिए फूल खरीदती हैं।
- जापान में सिर्फ पुरुष ही वैलेंटाइन डे मनाते है।
- 2,20,000 लोग औसतन प्रत्येक वर्ष वेलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रस्ताव देते है।
- लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है क्योंकि लाल रंग प्यार की रोमांटिक भावनाओं को दर्शाता है।
- इस दिन लगभग 3 प्रतिशत लोग अपने पालतू जानवरों को उपहार देते हैं।
वैसे इसे मनाने की बहुत सी वजह मानी जाती है लेकिन किसी के भी पुख्ता सबूत नहीं मिलते है. एक वजह ये मानी जाती है कि 12वीं सताब्दी के आसपास रोम में एक शासक था, जो अपने किसी भी सैनिक को शादी नहीं करने देता था, उसका मानना था कि इन्सान शादी कर लेते है, वो अपने परिवार बच्चों में इतने व्यस्त हो जाते है, कि वे फिर उसकी सेना में नहीं शामिल होते है. इस प्रथा का विरोध संत वैलेंटाइन ने किया था, उसने एक जोड़े की शादी करा दी थी, जिसके बाद राजा ने 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन को सूली पर चढ़ाया था. जब वैलेंटाइन जेल में था, तब उसे प्यार स्वरुप फूल व गिफ्ट दिया करते थे. संत वैलेंटाइन ने मरने से पहले राजा के मुख्य जेलर को एक चिट्ठी लिखी और मरने के बाद अपनी आँखे उसकी अंधी बेटी को देने की बात कही. इसके बाद से वैलेंटाइन की याद में यह प्यार का दिन मनाया जाने लगा।
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फ़रवरी को मनाया जाता है. दुनिया के कई हिस्सों में इसे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन सार्वजनिक छुट्टी तो नहीं होती, लेकिन लोग अपने अपने तरीके से इसे मनाते है. यह त्यौहार प्यार का त्यौहार है, जिसे हर प्रेमी जोड़ा अपने ढंग से सेलिब्रेट करता है. संत वैलेंटाइन की याद् में इसे मनाया जाता है।
यह 200 साल से अधिक समय तक नहीं था जब 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन डे घोषित किया गया था। इस समय तक रोम ईसाई बन गया था और कैथोलिक चर्च किसी भी बुतपरस्ती पर मुहर लगाने के लिए दृढ़ था। प्रत्येक वर्ष फरवरी में एक बुतपरस्त प्रजनन अनुष्ठान आयोजित किया गया था और पोप ने इस त्यौहार को समाप्त कर दिया और 14 फरवरी संत वेलेंटाइन डे की घोषणा की, इस प्रकार संतों के कैथोलिक कैलेंडर पर इस भोज दिवस की स्थापना की।
वेलेंटाइन डे जो हर साल 14 फरवरी को होता है। वैलेंटाइन विक 2020, 7 फरवरी से शुरू होता है। इस सप्ताह को 7 से 14 वें सप्ताह को प्रेम सप्ताह या रोमांस सप्ताह भी कहा जाता है। वेलेंटाइन वीक डेट शीट की शुरुआत 7 फरवरी से होती है जो गुलाब के दिन से शुरू होती है।
- 7 फरवरी: Rose Day
- 8 फरवरी: Propose Day
- 9 फरवरी: Chocolate Day
- 10 फरवरी: Teddy Day
- 11 फरवरी: Promise Day
- 12 फरवरी: Kiss Day
- 13 फरवरी: Hug Day
- 14 फरवरी: Valentines Day