Valentine’s Week Days List 2019, Calendar and Date Sheet: वैलेंटाइन्स वीक करीब आधे से ज्यादा बीत चुका है । 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाला यह वीक प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास होता है। इसकी शुरूआत रोज डे से होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलता है। 7 फरवरी को रोज डे मनाया गया। इस दिन प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को गुलाब का फूल दिया। 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया गया। प्रेमी युगल ने एक दूसरे को प्रपोज किया। 9 फरवरी को चॉकलेट डे था। कहते हैं कि शुरूआत कुछ मीठे से हो तो सफर अच्छा रहता है। प्रेमी जोड़े भी एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने प्रेम जीवन के सफर की शुरुआत करते हैं। 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट किया गया।
11 फरवरी यानि की सोमवार मतलब आज प्रॉमिस डे है। इस दिन को खास माना जाता है। आखिर ये है ही ऐसा दिन जब प्रेमी जोड़े हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने, हर-पल, सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। ये वादे प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को और अधिक करीब लाते हैं।
12 फरवरी को ‘हग डे’ यानि गले मिलने का दिन है। कहते हैं कि गले मिलने से प्रेम संबंध और गहरे होते हैं। दोनों एक-दूसरे को समझते हैं। करीब आते हैं। नजदीकियां बढ़ती है।
13 फरवरी को ‘किस डे’ मनाया जाता है। कहते हैं कि यह प्रकृति द्वारा बनाई गई ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें शब्दों से काफी ज्यादा ताकत होती है। यह भावनाओं को जोड़ने का काम करती है। और सबसे आखिर में वैलेंटाइन डे होता है मतलब 14 फरवरी। इसी के साथ वैलेंटाइन वीक भी खत्म हो जाता है।