वैलेंटाइन डे प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन। अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है। वैलेंटाइन के दिन हर दिन हर लड़का या लड़की उस लड़के तक अपने दिल की बात कहना चाहता हैं जिससे वह प्यार करता है। वैलेंटाइन के दिन हर जवां दिल प्यार के रंग में रंगा नजर आता है। हर साल 14 फरवरी के दिन प्यार करने वाले इस दिन अपना प्यार जताने के लिए ​कार्ड, फूल, चॉकलेट जैसे बेहतरीन ​गिफ्ट देते हैं। लड़के इस दिन को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खास बनाने के ​हर मुमकिन कोशिश करते हैं ताकि यह दिन उनकी गर्लप्रेंड के लिए वह पल उसके सबसे खास पलों में शामिल हो जाए। तो चलिए जो बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को और ज्यादा स्पेशल फील करना चाहते हैं उनके लिए यह रोमांटिक और प्यार भरे मैसेज मदद कर सकते हैं।

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती
दिल के जज्बातों की आवाज नहीं होती
आंखे बयां कर देती हैं दिल की दास्तां
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती

आपकी एक नज़र चाहिए
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए
बस यूहीं साथ-साथ चलते रहना
यह प्यार हमें उमर भर चाहिए।

जब खामोश आंखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती है
तुम्हारें ख्यालों में खोए रहते है
पता नहीं कब दिल और कब रात होती है

खूशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस तो बहुत देर लेती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।

सभी नगमें साज़ में गाए नहीं जाते
सभी लोग महफिल में बुलाए नहीं जाते
कुछ पास तह कर भी याद नहीं आते
कुछ दूर रह कर भी भूलाए नहीं जाते।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

मनोरंजन जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें