कहीं आपको न्यूड फोटोग्राफी का शौक तो नहीं…दरअसल एक ख़बर के मुताबिक मलेशिया के पवित्र पहाड़ी पर आपने अगर गलती से भी न्यूड तस्वीरें खुद की ले लीं तो जुर्माने में देने पड़ जाएंगे 10 भैंस।

शौक में पड़ गए ना, जी हां ख़बर की मानें तो न्यूड तस्वीरों का हरजाना कुछ यूं 10 भैंस देकर चुकाना होगा या फिर तीन महीने की सजा तक हो सकती है।

आपको बता दें कि मलेशिया में आए भूकंप के लिए वहां के एक उपमुख्यमंत्री ने नग्न तस्वीरें खिंचवाने वाले टूरिस्ट लोगों को जिम्मेवार ठहराया था।

ख़बर है कि अब वहां के कबीलाई धर्मगुरू टिंडाराम अमान सिरोम सिम्बुना ने मांग की है जिन लोगों ने पवित्र पहाड़ी के देवता को नाराज किया है, उन्हें जुर्माने में 10 नर या मादा भैंस देनी होगी या वे तीन महीने की सजा काटें।

Also Read: महिला और कुत्ते का कैसा ये इश्क!

हाल ही में मलेशिया में 5.9 स्केल पर भूकंप आया था जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे और उससे पहले वहां की एक पवित्र पहाड़ी पर कुछ केनैडियन, डच, ब्रिटिश और जर्मन पर्यटकों ने नग्न होकर फोटो खिंचवाया था।