Happy Promise Day 2018 Wishes: प्रॉमिस डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही खास दिन है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से ढेर सारे वादे करते हैं। इन वादों के पीछे छुपा मकसद यह होता है कि वे हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे। कहा जाता है कि दो प्यार करने वालों के बीच में वादे की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका प्यार ही बिना कुछ कहे सदा के लिए एक-दूसरे का साथ देने का सबूत होता है। फिर भी दो प्यार करने वालों के बीच में किया जाने वाला वादा उन्हें एक-दूसरे का और भरोसेमंद बनाता है। आज हम आपको 10 ऐसे वादे बता रहे हैं जिन्हें प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर से करके अपने प्यार को और ताकत दे सकते हैं।
1. प्यार करने का वादा- इस प्रॉमिस डे पर सबसे पहला वादा आप अपने पार्टनर से यह कीजिए कि आप हमेशा उनसे प्यार करते रहेंगे। आपके दिल में उनके लिए जो प्यार है उसमें कभी कोई कमी नहीं आएगी।
2. साथ देने का वादा- दो प्यार करने वालों के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि वे हमेशा एक-दूसरे का साथ दें। दो लोगों के बीच का प्यार तभी लंबे समय तक कायम रह सकता है जब वे एक-दूसरे का साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे।
3. ख्याल रखने का वादा- अपने पार्टनर का ख्याल रखने से मतलब केवल यह नहीं होता है कि आप उनकी बातें मानते हैं। बल्कि कई बार सामने वाले के कहे बिना भी आपको उसकी जरूरतें समझनी होंगी।
4. खुश रखने का वादा- प्यार में यह बहुत जरूरी होता है कि दो प्यार करने वाले एक-दूसरे के साथ खुशी का अनुभव करते हों। इस प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर से यह वादा कर सकते हैं कि उन्हें आप हमेशा खुश रखेंगे।
5. सम्मान देने का वादा- दो प्यार करने वाले अगर एक-दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे तो निश्चित मानिए कि वह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं ठीक पाएगा। इसलिए सामने वाले का सम्मान करना बहुत आवश्यक है।
6. बुरी आदतें छोड़ने का वादा- प्रॉमिस डे हमें यह मौका देता है कि हम अपने पार्टनर से यह वादा करें कि अपनी बुरी आदतें छोड़ देंगे। बुरी आदतें छोड़ने से सामने वाले शख्स को इस बात का भरोसा होता है कि आप उसका ख्याल रखते हैं।
7. झूठ नहीं बोलने का वादा- कई बार रिश्तों में ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं जब प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। रिश्ते के लिए यह बात ठीक नहीं है।
8. घूमाने का वादा- लड़कियों के दिल में यह इच्छा हमेशा से बनी रहती है कि उनका पार्टनर उन्हें समय-समय पर घूमाने लेकर चलेगा। इसलिए इस प्रॉमिस डे आप अपने पार्टनर को घूमाने का वादा दे सकते हैं।
9. काम में हाथ बंटाने का वादा- महिलाओं की यह चाहत होती है कि जरूरत पड़ने पर उनका पार्टनर घर के कामों में हाथ बंटाने से पीछे ना हटे।
10. समझने का वादा- कई बार ऐसा होता है कि अपने पार्टनर की बात समझे बिना ही हम फैसले अपने हिसाब से लेने लगते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं है। इसलिए एक-दूसरे को समझने का प्रयास हमेशा होना चाहिए।