Top 5 Richest Families in the World 2023: आपने अब तक दुनिया के कई रईसों के बारे में सुना और पढ़ा होगा। इन दिनों हमारे देश भारत में अंबानी परिवार रईस लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर है, लेकिन भारत से अलग क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौनसा है? अगर नहीं, तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही जानकारी दे रहे हैं।

दरअसल, हर साल ब्लूमबर्ग मैगजीन दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी करती है। इसी कड़ी में साल 2023 की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनियाभर में साल 2023 के 5 सबसे अमीर परिवार कौनसे हैं-

अल नाहयान परिवार (Al Nahyan Family)

ब्लूमबर्ग की वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2023 की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के परिवार ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अल नाहयान परिवार की कुल संपत्ति 305 बिलियन डॉलर है। आपको बता दें कि नाहयान परिवार ने पहली बार इस लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है और पहली ही बार में ये फैमिली नंबर वन पोजीशन पर है। नाहयान फैमिली की सबसे अधिक संपत्ति ऑयल से बनी है, इस सबसे रईस परिवार की जमीनों पर ही यूएई का सबसे बड़ा ऑयल रिजर्व बना है।

वाल्टन फैमिली (Walton Family)

दुनियाभर के अमीर परिवारों की लिस्ट में वाल्टन फैमिली का नाम दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन वॉलमार्ट में 46% का हिस्सा रखने वाली इस फैमिली के पास 259.7 अरब डॉलर की संपत्ति है।

हर्मेस फैमिली (Hermes Family)

तीसरी पोजीशन पर लग्जरी फैशन ब्रांड ‘Hermes’ के लिए पहचानी जाने वाली हर्मेस फैमिली की छठी पीढ़ी ने अपनी जगह बनाई है। इस परिवार की कुल संपत्ति 150.9 अरब डॉलर है।

मार्स फैमिली (Mars Family)

चौथे नंबर पर नाम आता है मार्स फैमिली का। अमरीका की कंफेक्शनरी कंपनी ‘मार्स’ को चलाने वाले इस परिवार के पास 141.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। बता दें कि मार्स परिवार ही पेडिग्री जैसे पेट फूड और स्निकर्स चॉकलेट ब्रांड का ओनर है।

अल थानीज फैमिली (Al Thani Family)

पांचवे नंबर पर कतर का शाही परिवार अल थानीज काबिज है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस परिवार के पास 135 अरब डॉलर की संपत्ति है। आपको बता दें कि अल थानीज फैमिली के पास आयल डिपॉजिट के साथ-साथ फैशन लेबल वेलेंटिनो का मालिकाना हक भी है।