Happy New Year 2019 Wishes Shayari Hindi, Images, Status, Message, SMS: ग्रेगोरियन कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से होती है। जूलियन कैलेंडर के अनुसार रोम के ईसाई इस दिन को जैनस देवता को समर्पित करते थे, इन्हीं के नाम पर जनवरी माह का नाम पड़ा था। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नए साल के दिन यीशू के नामकरण हुआ था, इसी दिन का जश्न आज भी कई चर्चों में मनाया जाता है।
इस दिन को हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है, लेकिन इस दिन मस्ती के अलावा एक और चीज जो हमारे नए साल का हिस्सा होती है वो है हमारे साथियों, रिश्तेदारों और करीबियों के मैसेज भेजना। कई लोग नए साल पर अच्छी कविताएं और शायरी भेजते हैं। कुछ लोग अच्छे मैसेज भेजते हैं तो कुछ लोग तस्वीरों के जरिए बधाई देते हैं। आप भी अपनों को नए साल की बधाई देने के लिए नीचे दी गई शायरी और मैसेज के बेहतरीन फोटोज भेज सकते हैं।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2019
Happy New Year 2019 Images, Messages, Status, Quotes
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलों में जगा देता है हर नया साल।
नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
हैप्पी न्यू ईयर
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूं
करूं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Highlights
मुझे ना सर पे ताज चाहिये…
ना दुनिया पे राज चाहिये…!!!
साल 2019 मै बस इतनी हि मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए। नया साल मुबारक हो!!
आशा है यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए। नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं!!
गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।
खुशियाँ आपके सदा कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी .
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको.
यही दुआ है मेरी आज।
आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनायें
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए, आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए। नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!
I came here without plans, without expectations, without goals and I found a path to go back home, to my heart, to my happiness, to myself. Thank you for staying. Thank you for seeing me. Thank you for finding me. I'll stay with you, I see you, I found you. Happy new Year!
जो बीत गया वह सीमित है, जाना-समझा है।
जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है।
अनंत संभावनाओं से भरा,
नये साल की शुभकामनाएं !
आप को मेरी और मेरे परिवार की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और आप के पूरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक बधाई।
सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||
"जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो"
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं l ईश्वर से यही कामना है कि नववर्ष का प्रत्येक नया दिन आपके और आपके परिवार के जीवन में सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए आजीवन जीवन पथ पर गतिमान रखे!
नववर्ष 2019 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताएं लेकर आए।
365 new days, 365 new chances. There will be far far better things than any we leave behind, just keep the faith!
Wishing you all a very Happy and prosperous New Year 2019!
1st/ January/2019 what a great day this is. What a fresh start to do things that we didn't or tried and failed to accomplish just a year we've thrown behind us. So we would like to wish you a Happy New Year 2019 and a prosperous one.
New hopes!
New resolutions!
New Aspiration!
Love N Laughter in your life!
Peace N Prosperity in your life!
Success N Good Times On New Year!
Wishing you all a Sparkling N Rocking New Year........
Happy New Year 2019
2019 comes bearing all its promise. Rejoice, revel, and keep reading. Thank you so much for dropping in and letting some of your moments linger here, on our pages.
Happy New Year 2019
Every end marks a new beginning.
Keep your spirits & determination unshaken,
And you will always walk the glory road. With courage, faith & great effort, you will achieve everything you desire.
I wish all of you a very Happy New Year 2019