आजकल लोग फोन एडिक्ट हो गए हैं और फोन के चक्कर में अपनी जान के बारे में भी नहीं सोचते हैं। चाहे रोड पर चलते हुए या फिर खाते हुए या फिर किसी अन्य काम को करते हुए लोग अपने फोन को नहीं छोड़ते हैं। फोन का इस्तेमाल कई मामलों में अच्छा होता है लेकिन यदि आप उनका इस्तेमाल रोड पर या गाड़ी चलाते वक्त करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपकी जान को खतरा है बल्कि दूसरों की जान को भी है। इस वजह से शहरों में सड़कों पर LED लाइट्स लगाई जा रही है ताकि लोग संभल कर चलें।

इज़राइल में तेल अविव नामक एक जगह में “जॉम्बी” LED लाइट्स की टेस्टिंग हो रही है ताकि सड़क पर फोन का इस्तेमाल करते हुए लोगों को किसी प्रकार की कोई हानि ना पहुंचें और ना ही उनके साथ किसी प्रकार की कोई घटना हो।

ये लाइट्स लाल से हरा में बदलते हैं और यह लोगों के लिए एक सिगनल है कि वह वॉक करते हुए सेफ हैं या नहीं।

हम लोगों को स्मार्टफोन से और सड़क पर देखने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह लाइट्स उन्हें फोन को देखने के बावजूद सड़क के बारे में बताएगा। नगरपालिका का कहना है कि तेल अवीव में पायलट प्रोग्राम एक्सपैंड हो सकता है। यदि ये लाइट्स प्रभावशाली साबित हुई तो शांघाई, सिडनी, जर्मनी और नीदरलैंड में भी इसकी टेस्टिंग की जाएगी।

लेकिन कुछ शहरों के अधिकारी ऐसा भी कह रहे हैं कि ये लाइट्स हानि पहुंचा सकते हैं। “हम नहीं चाहते कि जब लोग ट्रैफिक में हो तब भी वे फोन का इस्तेमाल करें। “लोगों को हमेशा अपने आसपास देखना चाहिए, यह जांचने के लिए कि क्या कार वास्तव में रेड सिगनल पर रूकी है या नहीं। कैलिफोर्निया और होनोलूलू जैसे शहरों में सड़क पार करते समय फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध और जुर्माना लगाया गया है।

(और Health News पढ़ें)