थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओचा पत्रकारों पर सैनिटाइजर छिड़कते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयुत चान ओचा साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक सवाल पर वो झल्ला गए और डायस छोड़ हट गए। इसके बाद सैनिटाइजर की बोतल हाथ में लेकर पत्रकारों पर छिड़कने लगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा से उनके मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल से वो ख़फा हो गए और पत्रकारों को अपने काम से काम रखने की सलाह देने लगे। ओचा यहीं नहीं रुके। वे सैनिटाइजर की बोतल उठा पत्रकारों पर छिड़कने लगे। आपको बता दें कि प्रयुत चान ओचा अपनी तुनकमिजाजी और रूखे बर्ताव के लिए चर्चित हैं।

पूर्व सैन्य कमांडर ओचा साल 2014 में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद सत्ता में आए थे। ओचा पहले भी इसी तरह का बर्ताव कर चर्चा में आए थे। ऐसा ही एक वाकया तब हुआ था जब पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल पर प्रयुत चान ओचा गुस्सा हो गए थे।

तब उन्होंने कैमरामैन पर केले का छिलका फेंक दिया था। इससे पहले 2018 में भी इसी तरह के कार्यक्रम के बाद ओचा पत्रकारों से नाराज हो गए थे और मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया था।

तक उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत करने के बजाय अपना आदमकद साइज का कटआउट लगा दिया था और पत्रकारों से कहा था कि आप लोग इससे (कटआउट) से ही सवाल पूछ लीजिए। प्रयुत चान ओचा के इस तरह के व्यवहार का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है और ऐसे व्यवहार के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है।