Teacher’s Day 2023: हमारे देश में 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक होने के साथ-साथ आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी थे। इस कड़ी में उनके जन्मदिन के मौके को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। गौरतलब है कि माता-पिता के बाद वो शिक्षक ही होते हैं, जो बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से हमारे जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर अपने फेवरेट टीचर्स का आभार जताना चाहते हैं या उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो टीचर्स डे मौके पर उन्हें खास तोहफा दे सकते हैं।
इन गिफ्ट्स के साथ अपने फेवरेट टीचर्स को फील कराएं स्पेशल
टाई सेट
शिक्षक दिवस पर आप अपने टीचर को टाई का एक सेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक यूनिक गिफ्ट ऑप्शन है। साथ ही आपके स्कूल या कॉलेज में हर एक खास मौके पर जब आपके फेवरेट टीचर आपके द्वारा गिफ्ट की गई टाई लगाएंगे, तो ये उनके साथ-साथ आपको भी खूब पसंद आने वाला है।
वॉलेट या बैग
आप अपने फेवरेट पुरुष टीचर को एक शानदार वॉलेट या महिला टीचर को हैंड बैग गिफ्ट कर सकते हैं। इसे वे हमेशा अपने पास रखेंगे, साथ ही जब-जब वे इसका उपयोग करेंगे, आपको जरूर याद करेंगे।
बुक या जरनल
अगर आप अपने लिटरेचर के टीचर को साहित्य से जुड़ी कोई बेहतरीन किताब तोहफे में दें, तो उन्हें यह तोहफा खूब पसंद आने वाला है। इसके अलावा आप उन्हें उनकी पसंद की कोई और किताब भी दे सकते हैं, आपकी टीचर यकीनन इस गिफ्ट को सालों तक अपने साथ संजोकर रखेंगी।
स्मार्ट वॉच
आजकल स्मार्ट वॉचेस काफी चलन में हैं, ऐसे में आप अपने टीचर को स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं। ये काफी यूजफुल होती हैं। इस तरह की वॉच में टाइम देखने से अलग वे किसी बात को याद रखने के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं, साथ ही अपनी सेहत का ख्याल भी रख सकते हैं।
कैंडल सेट
इन सब के अलावा आप अपने टीचर को एक कलरफुल कस्टम कैंडल्स का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। कस्टमाइज कैंडल्स लगभग हर अवसर के लिए स्पेशल गिफ्ट बनती हैं। ये कैंडल्स जब-जब अपनी खूशबू के साथ कमरे को रोशन करेंगी, तब-तब आपकी टीचर भी आपको याद जरूर करने वाले हैं।
