गर्मी, धूप और धूल का असर जितना आपकी त्वचा पर पड़ता है, उतना ही नुकसान ये आपके बालों को भी पहुंचाते हैं। इसके चलते कई लोगों को बाल झड़ने, बीच से टूटने या दोमुंहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब बालों के झड़ने और टूटने के लिए तो कई लोग तमाम तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। दोमुंहे होने पर बालों के सिरे दो अलग-अलग हिस्सों में बढ़ने लगते हैं। इससे बाल रूखे, खुरदुरे और बेजान दिखने लगते हैं। इतना ही नहीं, इससे बालों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है। ऐसे में अधिकतर लोग दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए उन्हें कटवाने तक पर मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, थोड़े समय बाद फिर उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो स्प्लिट एंड्स की समस्या से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाकर दोमुंहे बालों की दिक्कत से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर किन वजहों से हो सकते हैं दोमुंहे बाल?

बालों के दोमुंहे होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे- अगर आप अधिक तापमान वाले स्थान पर रहते हैं, या लगातार तेज धूप को झेलते हैं, तो ऐसे में बाल दो मुंह में फट जाते हैं। इससे अलग अगर आप बालों को सीधा करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर का बहुत अधिक इस्तेमाल करते हैं, तो भी आपके बाल दोमुंहे हो सकते हैं। स्ट्रेटनर से निकलने वाली तेज हीट बालों पर सीधा असर डालती है, ऐसे में आपके बाल कितने ही मोटे और घने क्यों ना हों, ये उन्हें आसानी से खराब कर सकती है। इन सब के अलावा बालों में अधिक केमिकल्स का उपयोग भी इन्हें दोमुंहा बना सकता है।

कैसे पाएं छुटकारा?

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही एक असरदार मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पका हुआ केला (अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप दो केले ले सकते हैं), थोड़ा शहद, दही और एक नींबू की जरूरत होगी।

कैसे तैयार करें मास्क?

  • मास्क बनाने के लिए सबसे पहले केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें।
  • अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चला लें।
  • पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाएं और इसे फिर अच्छे से मिला लें।
  • अब पेस्ट में आधे नींबू का रस मिलाएं, इस तरह आपका मास्क बनकर तैयार हो जाएगा।

नहाने से पहले इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर नीचे तक लगाएं। करीब 30 मिनट हो जाने के बाद पहले ठंडे पानी से बालों को साफ कर लें। इसके बाद आप शैंपू कर लें। यह मास्क आपके बालों को पोषण देकर उनका दोमुंहापन तो दूर करेगा ही साथ ही इससे डैंड्रफ और बाल झड़ने की परेशानी भी खत्म हो सकती है।

कैसे करता है असर?

  • दही और केले से बने हेयर मास्क में कंडीशनिंग गुण होते हैं। इससे बाल मुलायम बनते हैं और रुखेपन की समस्या दूर हो जाती है।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों के लिए फायदेमंद है। ये ना केवल बालों को मजबूत बनाता है, बल्कि स्कैप को साफ कर मृत कोशिकाओं को दूर करने का काम करता है।
  • शहद स्कैल्प के पीएच संतुलन को बनाए रखता है। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे बालों को पोषण मिलता है। इसके अलावा शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए असरदार है।
  • नींबू में विटामिन सी, बी और फ़ॉस्फ़ोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है, ये धूप से बालों को होने वाले नुकसान से बचाता है और बाल घने बनाता है।