आज के समय में प्रदूषण और बालों की सही तरीके से देखभाल ना करने के कारण लोग डैंड्रफ आदि की समस्या से जूझते हैं। डैंड्रफ यानी रूसी के कारण लोगों के सिर में बहुत अधिक खुजली लगती है। कई बार यह खुजली दूसरे के सामने शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है। डैंड्रफ के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग केमिकलयुक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इनके जरिए बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं।

ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से डैंड्रफ आदि की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए खट्टी छाछ बेहद ही कारगर है। खट्टी छाछ में मौजूद अल्म तत्व डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। हालांकि इसके अलावा आप दूसरे घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं।

खट्टी छाछ: इसके लिए खट्टी छाछ या फिर दही में थोड़ा-सा पानी मिला लें। इस घोल को थोड़ा गाढ़ा ही रहने दें, जिससे यह फैले ना। फिर इस घोल को अपने स्कैल्प और बालों में लगाकर जूड़ा बना लें। कुछ देर के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें। बाद में शैंपू से बालों को धो लें। इस नुस्खे का आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

टमाटर: इसके लिए टमाटर के पेस्ट में एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने सिर में लगाकर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में अपना सिर धो लें। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों को आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

अरहर की दाल: इसके लिए अरहर की दाल को रात के समय पानी मे भिगोकर रख दें। फिर सुबह उठकर दाल को बारीक पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाकर आधा घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में सिर को सादे पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। इसके लिए एलोवेरा जेल से अपने स्कैल्प की मसाज करें। एक घंटे तक सूखाने के बाद ठंडे पानी से सिर को धो लें। इस नुस्खे को अपनाने से आपको रूसी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।