फिटकरी अक्सर पानी को शुद्ध करने तथा दाढ़ी बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुणों के मौजूद होने के कारण यह कई तरह के स्किन डिसीज के इलाज के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है। सिर्फ त्वचा ही नहीं कई तरह के बालों से संबंधित समस्याओं में भी फिटकरी काफी उपयोगी है। आज हम फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में बात करेंगे जिसका इस्तेमाल आपको हर स्किन संबंधी बीमारी से दूर रखने में मदद करेगा।

चेहरे पर पिंपल्स होना एक गंभीर सौंदर्य समस्या है। लोग इससे निपटने के लिए तमाम तरह के क्रीम्स आदि का इस्तेमाल करते हैं। इससे समस्या ठीक होने की बजाय अक्सर बढ़ ही जाती है। ऐसे में घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाना सबसे सुरक्षित उपाय है। इसके लिए आप फिटकरी के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लाजिए। अब इस पेस्ट को रोजाना पिंपल्स पर लगाते रहिए। कुछ ही दिनों में पिंपल्स से छुटकारा मिल जाएगा।

अगर आपकी त्वचा ढीली-ढाली है तो यह भी आपकी सुंदरता को प्रभावित करती है। ऐसे में अगर आप फिटकरी पाउडर और पानी को मिलाकर बनाए गए पेस्ट को प्रतिदिन चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर बाद में पानी से धो लें, तो कुछ ही दिन में निश्चित रूप से आप त्वचा के ढीलेपन से निजात पा सकते हैं।

चेहरे की झुर्रियां हटाने के कई उपायों को आजमाकर अगर आप निराश हैं तो आप एक बार फिटकरी का इस्तेमाल करके जरूर देखें। एक ठोस फिटकरी को पानी में भिगोकर अपने चेहरे पर हल्के-हल्के रगड़ें। बाद में अपना चेहरा गुलाबजल से धो लें और फिर कोई भी मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगा लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर से झुर्रियां गायब हो जाएंगी।

हमारी स्किन पर मृत कोशिकाओं की वजह से कई बार हमारे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। इसकी वजह से कई तरह की स्किन डिसीज हम पर हमला कर सकती हैं। इससे बचाव के लिए एक चम्मच फिटकरी पाउडर में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्की सा रगड़ें। इससे न सिर्फ चेहरे से मृत कोशिकाएं हटती हैं बल्कि हर तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।