त्वचा की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप कई तरीके आजमाते होंगे लेकिन आपमें से कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आपके किचन में ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनसे आप न सिर्फ अपनी त्वचा की सुंदरता को बनाए रख सकते हैं बल्कि अपनी स्किन एजिंग की समस्या को भी दूर कर सकते हैं। ड्राइ-स्किन, डार्क स्पॉट, डलनेस समेत कई ऐसे कारण हैं जो एजिंग की समस्या की जड़ है। मगर आप इन समस्याओं को आसान घरेलू नुस्खों से दूर कर सकते हैं और इन नुस्खों के बारे में जानकारी दे रहे हैं देश के मशहूर शेफ संजीव कपूर। तो आइए जानते हैं उनके मुताबिक किन उपाय से आपनी स्किन की एजिंग समस्या को रोक सकते हैं।
दही, शहद और ओट्स- इन तीनों चीजों से बनाया गया फेसपैक लगभग सभी तरह की स्किन को सूट करता है। त्वचा की ड्राइनेस और ऑइलीनेस को खत्म करने के लिए यह एक कारगर उपाय है। फेसपैक बनाने के लिए तीनों चजों को आपस में मिला लें। पेस्ट तैयार होने के बाद इस त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा लें और फिर ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें।
अंडा- यह एक ऐसी चीज है जिसका खाने से लेकर बालों और स्किनकेयर के कामों तक में इस्तेमाल किया जाता है। इस नुस्खे को आजमाने के लिए जरूरत है एक अंडे और लेमन जूस की। ये दोनों मिलकर स्किन को टाइट करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए दोनों चीजों को मिला लें और फिर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें ताकी अंडे की दुर्गंध निकल जाए।
केला और जैतून का तेल- चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए इन दोनों चीजों से तैयार किया गया मिश्रण एक बढ़िया घरेलू नुस्खा है। जैतून का तेल स्किन के लिए एक बढ़िया मॉइश्चराइजर है। वहीं केले में पोटेशियम और कई विटामिन्स भी होते हैं जो त्वचा के एजिंग इफेक्ट्स को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं। केले को मेश करके उसमें जैतून का तेल मिला लें। इसके बाद इस फेसपैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे धोकर उसे सुखा लें। फैक को 15 मिनट के लिए लगा लें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
देखें वीडियो (Source: Youtube/Howcast)
