स्टार प्लस के धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें की दिव्यंका त्रिपाठी छोटे पर्दे की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। दिव्यंका केवल सीरियल में अपने निभाए गए किरदार की वजह से ही चर्चा में नहीं रहतीं बल्कि वह अपनी ग्लोइंग स्किन और आकर्षक लुक की वजह से भी जानी जाती हैं। दिव्यंका ने एक इंटरव्यू में अपने ब्यूटी रिजाइम के बारे में बताया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह अपने स्किन की देखभाल के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। उनके चेहरे की खूबसूरती के पीछे घर पर बने दो ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का हाथ है। आज हम आपको उन्हीं दो नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं।

बेसन, हल्दी और कच्चे दूध का फेस पैक – अपने चेहरे को साफ करने, उन्हें पोषण देने तथा उनमें नमी बरकरार रखने के लिए दिव्यंका बेसन, हल्दी और कच्चे दूध से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। तीनों के अलग-अलग फायदे होते हैं। बेसन प्राकृतिक क्लीनजर की तरह काम करता है। कच्चा दूध चेहरे की त्वचा से सीबन हाटाता है जबकि हल्दी स्किन को ग्लो देने का काम करता है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच बेसन पाउडर, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच हल्दी पाउडर को आपस में ठीक तरह से मिलाकर मोटा पेस्ट बना लीजिए। अब इसे चेहरे पर लगाइए और 20 मिनट तक रहने दीजिए। बाद में चेहरा धो लीजिए।

Read Also: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो परिणीति चोपड़ा की तरह फॉलो करें ’15 मिनट्स स्किन केयर रूटीन’

शुगर फेस स्क्रब – चेहरे पर से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए तथा चेहरे पर रक्त संचार बढ़ाने के लिए दिव्यंका घर पर बने एक्सफोलिएटिंग फेस स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लीजिए। अब पाउडर में बदले शुगर को लेकर अपने चेहरे पर मलिए। बाद में चेहरे को गर्म पानी से धो लीजिए। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट तो करता ही है साथ ही स्किन को टोन्ड करने में भी मदद करता है।

Read Also: तो ऐसे 40 साल की उम्र में भी इतनी खूबसूरत दिखती हैं ‘बिग बॉस 11’ विनर शिल्पा शिंदे