सर्दियों के मौसम में स्किन का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। क्योंकि इस मौसम में नमी के कारण त्वचा ड्राई हो जाती है, जिससे ना सिर्फ पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या होती है। वहीं कुछ लोगों की तो त्वचा भी काली पड़ जाती है। इन स्किन प्रॉब्ल्म्स से छुटकारा दिलाने में नीम बेहद ही कारगर है। नीम का इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर में होता आ रहा है, इतना ही नहीं इसके औषधीय गुणों की वजह से नीम का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है।

नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। आज मार्केट में नीम फेस पैक से लेकर नीम स्क्रब आदि सब कुछ उपलब्ध है। हालांकि उनमें भी कुछ केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आप घर भी कुछ चीजें मिलाकर नीम से फेस पैक बना सकते हैं।

नीम और शहद का फेस पैक: इसके लिए नीम की पत्तियों का गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसमें एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अच्छी-तरह से अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 30 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। यह नुस्खा स्किन में नमी पहुंचाने के साथ ही उसमें निखार लाता है।

नीम और एलोवेरा: इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच नीम के पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाने से पहले गुलाब जल से त्वचा को साफ कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धोकर तौलिये से पोंध लें और बाद में स्किन पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।

नीम और बेसन: यह फेस मास्क पिंपल्स की समस्या को दूर करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच नीम का पाउडर मिला लें। अब इस पेस्ट में थोड़ी-सी दही मिला लें। इस पैक को अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।