Christmas Decoration Idea 2023: क्रिसमस के कुछ ही दिन बचे हैं। यह एक ऐसा पर्व है जिसे हर कोई बहुत ही धूमधाम से मनाता है। क्रिसमस के खास मौक पर घर की सजावट करना सबसे जरूर माना जाता है। घरों की सजावट सिर्फ सुंदरता बढ़ाने के लिए नहीं यह गर्मजोशी, स्नेह को अभिव्यक्त करने का एक जरिया होता है, साथ ही साल के इस खास मौके पर अपनी खुशी को जाहिर करने का भी एक तरीका है। घर में बस थोड़े लाइट्स या सजावट की चीजें लगा देना ही सजावट नहीं होती। इसमें त्योहार का रंग नजर आना चाहिए। ऐसे में आप ध्यान से रंगों का चुनाव करके और बस थोड़ी-सी क्रिएटिविटी के साथ आप अपने घर को खूबसूरत बना सकरते हैं। तो आइए सोच-समझकर चुनी गई डेकोरेशन की चीजों के साथ अपने आशियाना को कैसे खूबसूरत बना सकते हैं।
चुनें खूबसूरत लाइट्स को
सौम्य-सी रोशनी बिखरने वाली जगमगाती लाइटों से बेहतर भला क्रिसमस के मौके लिए क्या हो सकता है। अपने क्रिसमस ट्री, खिड़कियों और घर की बाकी मुख्य जगहों के लिए वॉर्म वाइट या मल्टी-कलर लाइटों की लड़ियां चुनें। सुकून भरे डेकोर वाली इस जगह को और भी उभारने के लिए एलईडी कैंडल्स, फेयरी लाइट्स या टी लाइट होल्डर चुनें। यह सौम्य-सी रोशनी एक जादुई माहौल तैयार करेगी और आपके घर के अन्य फेस्टिव सजावट को भी रोशन कर देगी।
ऐसे खूबसूरत बनाएं क्रिसमस ट्री
क्रिसमस ट्री छुट्टियों की सजावट का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। सुकून भरी और अलग लुक के लिए अपने ट्री को एक खूबसूरत बड़े मेटल प्लांटर में रखें। अब अपने परिवार की पसंद के हिसाब से उसकी सजावट का सामान चुनें, जो आपके दिल के करीब हो। पर्सनलाइज्ड सजावट, हैंडमेड क्राफ्ट या तस्वीरें आपके ट्री को एक पर्सनल टच देगा। इसके ऊपर स्टार या फिर एंजल सजाएं जोकि पीढ़ियों से चली आ रही हों। इससे आपका ट्री खूबसूरत यादों और परंपराओं से सज जाएगा।

परिवार के लिए समय बीताने के लिए एक कोजी कोना
घर में अपनों के लिए एक ऐसी जगह बनाएं, जो गर्मजोशी से भरा हो। क्रिसमस के पारंपरिक लाल, हरे और गोल्ड रंगों के थ्रो पिलो, कंबल और रग्स लगाएं। क्रिसमस लुक को थोड़ा और निखारने के लिए लाल, हरे या सफेद रंगों के साथ मनमोहक प्लांटर या डेकोर पीस सजाएं। यह सुकून भरा कोना आपके लिविंग स्पेस की खूबसूरती और आकर्षण को थोड़ा और रोशन कर देगा।
ताजे फूल भी लगेंगे कमाल
अपने मुख्य द्वार पर मालाएं लगाने की सदाबहार परंपरा से मेहमानों का स्वागत करें। पाइन कोन, बेरीज और रिबन से सजी मालाएं लगाएं। मेटल के प्लांटर को सीढ़ियों के साथ या फिर घर के मुख्यद्वार पर रखकर त्योहार की खुशियों का स्वागत करें। सजावट की छोटी-छोटी चीजों या चमचमाती लाइटों को शामिल करने से घर की खूबसूरती और भी निखरती है।

टेबल की दास्तां
सोच-समझकर तैयार किए गए टेबल एस्केप छुट्टियों की इस दावत में थोड़ा और स्वाद भर देंगे। त्योहारों के अनुसार टेबल क्लॉथ चुनें, जिसके साथ डिनर बियर, फूलदान, टेबलटॉप और ग्लासवेयर भी पूरी तरह मेल खाते हों। एक प्राकृतिक माहौल बनाने के लिए लाल, बैंगनी और पीले रंग वाले फूलों को इन फूलदानों में सजाएं। नामों के टैग या छोटे गिफ्ट के साथ बैठने की हर जगह पर पर्सनलाइज टच देने से आपके मेहमानों को खास होने का एहसास दिलाएगा।
शानदार डोकोरेशन पीसेस को करें शामिल
खूबसूरत मूर्तियों के साथ अपने डेकोर में एक क्लासिक आयाम जोड़ दें। इन सदाबहार पीसेस से आपके घर को एक अनूठा और पारंपरिक टच मिलेगा। उन्हें मेंटल्स, आलमारी या फिर आपके टेबल डेकोर पर रखें। ऐसी मूर्तियों का चुनाव करें, जिससे कि डांस, संगीत या फिर प्रकृति का आभास हो। इससे आपके घर की पूरी सजावट में शांति का अनुभव होगा।
दिल से जुड़ी तस्वीरें लगाएं
परिवार के साथ पिछली क्रिसमस की तस्वीरों के साथ दिल छू लेने वाली यादों का एक डिस्प्ले तैयार करें। उन तस्वीरों को फेस्टिव फ्रेम में लगाएं या फिर एक कोई खास दीवार को इसके लिए चुन लें। इस पर्सनल टच से आपकी इस पूरी सजावट को एक भावनात्मक रूप मिलेगा। इससे छुट्टियों के दौरान परिवार के साथ बिताए गए उन प्यारे और खुशियों भरे पलों की यादें ताजा भी हो जाएंगी।