Happy Shri Krishna Janmashtami 2023: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव खूब धूमधाम से मनाते हैं। श्रद्धालु इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की कथा सुनते हैं। इसके साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को जन्माष्टी की बधाई संदेश भेजकर भी खुशी जाहिर करते हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर नीचे दिए गए खास संदेशों के जरिए अपने करीबी लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
इन खास शुभकामना संदेशों के साथ दें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
यशोदा के घर लल्ला माखन चोर है आयो रे,
शुभ घड़ी है देखो आई
गोकुल में खुशियां छायो रे,
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बाल रूप है सबको भाया, माखन चोर वो कहलाया
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया
झूम उठे हैं सब खुशी से, देखो मुरली वाला आया।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाए,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।