Happy Republic Day Wishes, WhatsApp Status, Quotes in Hindi: 26 जनवरी 1950 के दिन हमारा संविधान तैयार हुआ था। तभी से हर साल इस खास दिन को हम भारतवासी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आए हैं। इसी कड़ी में आज यानी 26 जनवरी 2024 को हम अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, जिसका उल्लास हर ओर ओर देखने को मिल रहा है। वहीं, इस उल्लास को और बढ़ाने और गणतंत्र दिवस के जोश को दोगुना करने के लिए यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं।
Republic Day Quotes, Status, Messages in Hindi: Download and Share
आप इन तस्वीरों और शानदार मैसेज को अपनों को भेजकर उनके मन में भी देशभक्ति की भावना जगा सकते हैं और एक अलग अंदाज में उन्हें 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं।
इन संदेशों के साथ अपनों को दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की कुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं।Happy Republic Day

भारत के ऐ सपूतों हिम्मत दिखाए जाओ,
दुनिया के दिल पर अपना सिक्का बिठाए जाओ।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से,
पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू,
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा,
हम बूलबूले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तलवारों पे सिर वार दिए,
अंगारों में जिस्म जलाया है,
तब जाके कहीं हमने सिर पे,
ये केसरी रंग सजाया है।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई