Republic Day Wishes Quotes with Images Messages: आज यानी 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यानी आज हमारा देश गणतंत्र के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में लोकतंत्र और संविधान के उत्सव को लेकर लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। घर-घर तिरंगा लहरा रहा है, हर ओर देशभक्ति की लहर देखने को मिल रही है। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को 75वें गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
वहीं, अगर इस साल आप अपनों को स्पेशल अंदाज में इस बेहद स्पेशल दिन की बधाई देना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के कुछ बेहद खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को भेजकर आप उनके मन में भी देशभक्ति की भावना जगा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन बधाई संदेशों पर-
इस साल शायराना अंदाज में अपनों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं,
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू,
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू,
ऐ वतन.. मेरे वतन।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है, मेरी जान तिरंगा है।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक जान में जान है।75वें गणतंत्र दिवस की बधाई