Republic Day 2018: इस वर्ष हम 69वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न जाति और धर्म के लोग प्यार से रहते हैं। देश को गौरवशाली गणतंत्र राष्ट्र बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया 26 जनवरी के दिन उन्हें याद किया जाता और श्रद्धाजंलि दी जाती है। इस राष्ट्रीय पर्व के दिन राजपथ पर अद्भूत झांकियां निकाली जाती हैं तो वहीं देशभर के स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते हैं। स्कूली छात्र रिपब्लिक डे से कुछ दिन पहले ही खास तैयारियां शुरू कर देते हैं। टीचर बच्चों के साथ मिलकर तरह-तरह के कार्यक्रमों की तैयारी करते हैं।

ये कार्यक्रम पूरी तरह से देशभक्ति से सराबोर रहते हैं। स्कूल के बच्चे पूरे उत्साह के साथ रिपब्लिक डे के दिन रंगारग कार्यक्रम प्रस्तूत करते हैं। इनमें देशभक्ति गानों से लेकर शायरी और खास मैसेज शामिल होते हैं। स्कूल के छात्र कुछ यूं इस राष्ट्रीय पर्व को मना सकते हैं। आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे, जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे। जय हिन्द

Redmi 5A पर 1,500 रुपए तक की छूट, जानिए कहां से और कैसे खरीदें, ऑफर सिर्फ 5 दिन

आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारन यह दिन आता है
वो मां खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।

देश भक्तों के बलिदान से ,
स्वतंत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटाएं
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलाएं
आओ सब मिलकर नए रूप में गणतंत्र मनाएं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटाएं
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलाएं
आओ सब मिलकर नए रूप में गणतंत्र मनाएं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती।

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।